जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जन आंदोलन से डरी सरकार किसान नेताओं को कर रही गिरफ्तार - अनिल

चंदौली जिले के चकिया में प्रतिवाद कार्यक्रम स्थगित होने के बाद भी नेताओं को हाउस अरेस्ट करना लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है जिसके खिलाफ संघर्ष और बढ़ेगा।
 

जन आंदोलन से डरी सरकार है सरकार 
 किसान नेताओं को पुलिस कर रही गिरफ्तार

 

चंदौली जिले के चकिया में प्रतिवाद कार्यक्रम स्थगित होने के बाद भी नेताओं को हाउस अरेस्ट करना लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है जिसके खिलाफ संघर्ष और बढ़ेगा। उक्त बातें भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने उसरी गांव स्थित उनके घर पर विजयदशमी के दिन शुक्रवार को पुलिस पहुंचने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही, और योगी मोदी सरकार को जन आंदोलन से डरी हुई सरकार करार दिया।

 farmer leaders under house arrest


बताते चलें की भाकपा माले नेता ने कहा कि पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों समेत सबको यह खबर दे दी गई थी कि आज कोई कार्यक्रम नहीं है इसके बावजूद जन आंदोलन के नेताओं के घरों पर पुलिस फोर्स भेज हाउस अरेस्ट या नजर बंद करना योगी सरकार के डर को दिखाता है, सरकार जन आंदोलनों पर दमन का चाहे जो भी तरीका अपना ले यह आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है, सरकार जितना दमन पर उतरेगी आंदोलन उतना ही ऊंचाई पर जाएगा, हम अपना कार्यक्रम संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित करेंगे जन आंदोलन पीछे नहीं हटेगा।

 farmer leaders under house arrest


उन्होंने अपने समेत किसान सभा राज्य काउंसिल सदस्य राम अचल यादव, इंकलाबी नौजवान सभा जिला सचिव ठाकुर प्रसाद, युवा किसान नेता संजय यादव, मजदूर किसान मंच के नेता अजय राय को हाउस अरेस्ट करने की निंदा की।

 farmer leaders under house arrest

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*