गांव से लेकर बूथ तक की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर
चुनाव के पहले बढ़ गई है चंदौली पुलिस की सक्रियता
हर जगह पैनी नजर
चंदौली जिले में विधान सभा चुनाव में किसी प्रकार की खलल न पडे़ इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। गांव-गांव चौकसी बढ़ा दी गई है। बीट सिपाही के साथ गांव के चौकीदार गांव ऐ लोगों की गतिविधि पर नजर बनाएं हुए हैं। यह चौकीदार गांव से लेकर बूथ तक पहरेदारी करेंगे। इसके लिए मसौदा तैयार कर लिया गया है। चुनाव ड्यूटी के लिए चौकीदारों को सूचीबद्ध किया जा रहा है।
आप को बता दें कि विधान सभा चुनाव को देखते हुए चौकसी बढ़ गई है। सकुशल चुनाव कराने के लिए पुलिस-प्रशासन हर पहलू पर चौकन्ना है। 07 मार्च को चंदौली जिले की चार विधान सभा में चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। पैरामिलेट्री फोर्स के साथ पुलिस के सशस्त्र जवान बूथों पर तैनात रहेगें।
वहीं चौकीदारों पर भरोसा जताते हुए उन्हें उनके अधिकार से रूबरू कराया जा चुका है। गांव की गलियों से लेकर बूथ तक चौकीदार पहरेदारी करेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने मसौदा तैयार करना शुरू कर दिया है। एक-एक मतदेय स्थल पर चौकीदार की तैनाती की जाएगी जो गांव के संदिग्ध लोगों की एक-एक गतिविधि पर नजर रखेगें।
चौकीदार के साथ सशस्त्र पुलिस बल भी चौकन्ने रहेंगे। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की आशंका पर फौरन संबंधित थानेदार व सर्किल अफसर को सूचना दी जाएगी। समय रहते पुलिस उपद्रवियों पर शिकंजा कसेगी ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*