जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में पैदल गश्त व चेकिंग करने के साथ साथ यह काम कर रही है पुलिस

चंदौली जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बनाए रखने एवं आगामी त्यौहारों व विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत गश्त के साथ ही संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति की चेकिंग करने का काम किया जा रहा है। 
 

चंदौली में पैदल गश्त व चेकिंग

यह काम भी कर रही है पुलिस

 

चंदौली जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बनाए रखने एवं आगामी त्यौहारों व विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार सम्बन्धित अधिकारी/क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी गण द्वारा पैदल गश्त के साथ ही संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति की चेकिंग करने का काम किया जा रहा है। 

इसके साथ साथ शराब/बियर की दुकान के आस पास तलाशी/चेकिंग, गाडिय़ों की चेकिंग लगातार की जा रही है, जिसके क्रम में जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में सायं-कालीन फुट पेट्रोलिंग की जा रही। इस दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों, धर्मस्थलों, बाजारों, सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड/टैम्पो स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, सिनेमा हाल आदि स्थानों पर भ्रमण व निरीक्षण किया जा रहा।

 

Paidal Gast

पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी को प्रतिदिन पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त करनें व अपराधियों/ अवांछनीय तत्वों/आपत्तिजनक गतिविधियां/छेड़खानी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ ही गश्त के दौरान आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत हो उसके निस्तारण तथा लोगों को कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से बचाव एवं जारी दिशा निर्देशों के पालन हेतु जागरूक करने का आदेश जारी किया गया है। 

Paidal Gast

इसके साथ साथ अफवाहों व गलत सूचनाओं पर कदापि विश्वास न करने एवं ऐसी किसी भी सूचना या व्यक्ति के विषय में जानकारी होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा 112 पर काल करने की बात समझायी जा रही है। इसके साथ किसी भी अवांछनीय व्यक्ति/अनैतिक कार्य की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*