कंपोजिट विद्यालय बाघी के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
मतदाता जागरूकता रैली
कंपोजिट विद्यालय बाघी के बच्चों ने निकाली
चंदौली जिले में एडूलीडर्स ग्रुप के तत्वावधान में गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय बाघी के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग अवश्य करने की अपील की।
बताते चलें कि जिलाधिकारी संजीव सिंह के आदेशानुसार एडूलीडर्स ग्रुप के तत्वावधान में गुरुवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र से मतदाता जागरूकता रैली शुरू हुयी। जिसे एडूलीडर्स ग्रुप की एडमिन सचिन सिंह और निशा सिंह के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कूली बच्चों ने हाथों मे श्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए नारा लगा करके मतदाताओं से मतदान करने की अपील किया।
इस दौरान एडूलीडर्स ग्रुप की एडमिन सचिन सिंह और निशा सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में सबकी सहभागिता जरूरी है। आगामी विधानसभा चुनाव में नष्पिक्ष तरीकें से सभी मतदाता अपने अपने मत का उपयोग अवश्य करें। ग्रुप एडमिन सचिन कुमार सिंह ने बताया कि मत देना मतदाता का नैतिक कर्तब्य व दायत्वि है। जिसके लिए मतदान तिथि पर मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाकर के सुयोग्य उम्मीदवार को चुने जाने अपना योगदान अदा करें।
इस रैली में ब्लाक संसाधन केन्द्र के कर्मचारी व कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*