झारखंड से DDU तक चलता है कोयला चोरी का खेल, फिल्मी स्टाइल में ऐसे हो रही चोरी

चलती मालगाड़ियों से फिल्मी अंदाज़ में कोयला चोरी, RPF की मौजूदगी के बावजूद चोर बेखौफ, हर दिन दर्जनों कोयला लदी ट्रेनें बन रही निशाना, जान खतरे में डालकर करते हैं कोयला चोरी
चलती मालगाड़ियों से फिल्मी अंदाज़ में कोयला चोरी, RPF की मौजूदगी के बावजूद चोर बेखौफ, हर दिन दर्जनों कोयला लदी ट्रेनें बन रही निशाना, जान खतरे में डालकर करते हैं कोयला चोरी
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली मालगाड़ी से फिल्मी स्टाइल में कोयला चोरी हो रही है। जैसे फिल्मों में चलती ट्रेन से कोयला की चोरी हो जाती है, वैसे ही झारखंड से आने वाली मालगाड़ियों से बेरोकटोक कोयला चोरी हो रहा है। इस दौरान आरपीएफ के जवान मौन स्वीकृति के कारण मूक दर्शक बने रहते है। इससे कायेला चोरों का आतंक बढ़ गया है।

आपको बता दें कि झारखंड प्रांत से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में कोयला लदी मालगाड़ी का रैक गंतव्य को रवाना होती है लेकिन मालगाड़ी का रैक जैसे ही धीमा होती है, शातिर चोर जान पर खेलकर फिल्मी स्टाइल में वैगन में सवार हो जाते है। इसके बाद वैगन से कोयला फेंकने का क्रम जारी हो जाती है। यह क्रम में मालगाड़ी के रवाना होने तक जारी रहता है। जबकि स्टेशन के आसपास यार्ड में आरपीएफ जवानों की ड्यूटी जाती है लेकिन इसका असर कोयला चोरों पर नहीं दिखता।

वही रेलवे लाइन किनारे फेंके गये कोयला को इकट्ठा कर वाहन में भरकर बेच दिया जाता है। इसका नजारा बीते शनिवार की दोपहर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सिकटिया गांव के समीप देखने को मिला। मालगाड़ी का रैक खड़ा होते ही महिलाएं और पुरुष वैगन पर सवार होकर कोयला फेंकने लगे। यह क्रम काफी देर तक चला। यही नहीं सिकटिया, परशरामपर, धरना आदि गांवों से गुजरने वाली मालगड़ियों में घड़ल्ले से कोयला चोरी का खेल होता रहता है।
आरपीएफ कमान्डेट जेथिन वी राज ने बताया कि कोयला चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए चोरों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
चर्चा में
झारखंड से DDU तक चलता है कोयला चोरी का खेल, फिल्मी स्टाइल में ऐसे हो रही चोरी
Coal Theft from Trains in Filmy Style DDU Junction
चलती मालगाड़ियों से फिल्मी अंदाज़ में कोयला चोरी, RPF की मौजूदगी के बावजूद चोर बेखौफ, हर दिन दर्जनों कोयला लदी ट्रेनें बन रही निशाना, जान खतरे में डालकर करते हैं कोयला चोरी
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली मालगाड़ी से फिल्मी स्टाइल में कोयला चोरी हो रही है। जैसे फिल्मों में चलती ट्रेन से कोयला की चोरी हो जाती है, वैसे ही झारखंड से आने वाली मालगाड़ियों से बेरोकटोक कोयला चोरी हो रहा है। इस दौरान आरपीएफ के जवान मौन स्वीकृति के कारण मूक दर्शक बने रहते है। इससे कायेला चोरों का आतंक बढ़ गया है।
आपको बता दें कि झारखंड प्रांत से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में कोयला लदी मालगाड़ी का रैक गंतव्य को रवाना होती है लेकिन मालगाड़ी का रैक जैसे ही धीमा होती है, शातिर चोर जान पर खेलकर फिल्मी स्टाइल में वैगन में सवार हो जाते है। इसके बाद वैगन से कोयला फेंकने का क्रम जारी हो जाती है। यह क्रम में मालगाड़ी के रवाना होने तक जारी रहता है। जबकि स्टेशन के आसपास यार्ड में आरपीएफ जवानों की ड्यूटी जाती है लेकिन इसका असर कोयला चोरों पर नहीं दिखता।
वही रेलवे लाइन किनारे फेंके गये कोयला को इकट्ठा कर वाहन में भरकर बेच दिया जाता है। इसका नजारा बीते शनिवार की दोपहर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सिकटिया गांव के समीप देखने को मिला। मालगाड़ी का रैक खड़ा होते ही महिलाएं और पुरुष वैगन पर सवार होकर कोयला फेंकने लगे। यह क्रम काफी देर तक चला। यही नहीं सिकटिया, परशरामपर, धरना आदि गांवों से गुजरने वाली मालगड़ियों में घड़ल्ले से कोयला चोरी का खेल होता रहता है।
आरपीएफ कमान्डेट जेथिन वी राज ने बताया कि कोयला चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए चोरों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*