जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कांग्रेस पार्टी का वार्ड चलो कार्यक्रम, तैयारी बैठक कर रहे पार्टी के नेता

 
   


चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में शहर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक कालीमहाल स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 17 अगस्त को शहर के एक लॉन में प्रशिक्षण शिविर व 19, 20 व 21 अगस्त को वार्ड चलो कार्यक्रम की रूपरेखा व तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया।


इस दौरान बैठक में शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में और ज़्यादा प्रवीणता आ जाएगी। विधानसभा चुनावों की कैसे तैयारी की जाए उसके बारे में शिविर में प्रशिक्षित किया जाएगा। यह खास प्रशिक्षण शिविर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर आयोजित हो रहा है। 


बताया जा रहा है कि वार्ड चलो कार्यक्रम में जो कांग्रेसजन व पदाधिकारीगण जिन-जिन वार्डों में जाएँगे उनको उस वार्ड के सभी कांग्रेसजनो से मिलकर आगे की तैयारी के बाबत उनकी राय लेना है साथ ही वार्ड के आम लोगों से मिलकर पार्टी के नीतियों के बारे में अवगत कराना है और लोगों को पार्टी से जोड़कर कांग्रेस को बूथ स्तर पर मज़बूत करना है।


इस दौरान बैठक में मधु राय, गंगा राम,दयाराम पटेल,शाहिद तौसिफ़,नेहाल अख़्तर बाबू,विजय कुमार गुप्ता,नवीन पांडेय,कमरुल बारी,राकेश सिंह,दशरथ चौहान,ट्रिजा एलियट(उषा यादव प्रदेश सचिव पिछडा र्वग विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी)(रमेश बिंद जिला अध्यक्ष पिछडा र्वग विभाग) अन्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन कमरुल बारी ने किया।

       

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*