3 दिन काम और 4 दिन आराम : कई थानों में इस स्टाइल में हो रहा है काम
कप्तान साहब एक नज़र इधर भी डालिए
पीडीडीयू नगर सर्कल में सुबह शाम चल रही है पुलिस की गणना
अभी भी थाने के सिपाही घर पर कर रहे हैं आराम
चंदौली जिले के कई पुलिस थानों के सिपाही और दीवान अपने साहब को खुश करके घर पर आराम कर रहे हैं। नौगढ़, चकरघट्टा हो या जीटी रोड वाले थाने..जिसको मौका मिलता है, वह थाना छोड़कर आराम करने के लिए बनारस या कहीं और बने आवासों पर चला जाता है। जैसे ही यह बात संज्ञान में आयी है तो कुछ इलाकों के आला अफसर ऐसे सिपाहियों को खोजने की कोशिश करने लगे हैं।

इसी के तहत पीडीडीयू नगर सर्किल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की नई पहल पर सिपाहियों की गिनती शुरू कर दी गयी है। सीओ साहब ने क्षेत्र के अलीनगर, मुगलसराय व बबुरी थानों में अब सुबह और शाम विशेष पुलिस गणना करने का फरमान जारी कर दिया है, जिसका असर दिखने लगा है। इससे थाने और चौकियों पर पुलिस कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो रही है और उनकी सक्रियता में भी इज़ाफा देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे व एडिशनल एसपी आनंद चंद्रशेखर व पीडीडीयू नगर के सीओ राजीव सिसोदिया द्वारा अलीनगर, मुगलसराय व बबुरी थाना पर नई व्यवस्था के तहत अब कोई भी दरोगा या कांस्टेबल दूसरे थाना क्षेत्र में आराम नहीं कर पाएगा। पुलिस चौकियों पर तैनात जवानों को भी सुबह और शाम दोनों समय थानों पर हाजिरी लगानी अनिवार्य कर दी गई है। इससे न केवल पुलिस बल की ड्यूटी पर समय से उपस्थिति सुनिश्चित हो रही है, बल्कि थानों की कार्यशैली में भी पारदर्शिता बढ़ी है।

जारी आदेश के अनुसार थाना प्रभारियों की प्रतिदिन सुबह-शाम की गणना से पुलिसकर्मी पहले की अपेक्षा अधिक सतर्क और जिम्मेदार हो गए हैं। यह पहल अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस अधीक्षक अन्य थाना क्षेत्रों में भी लागू करें तो कई थाना प्रभारी की पोल खुल सकती है।
जनपद के चकरघट्टा थाना. नौगढ़ थाना में ड्यूटी के नाम पर बड़ा खेल हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, यहां के सिपाही सप्ताह में केवल तीन दिन ड्यूटी कर रहे हैं और बाकी चार दिन घर पर आराम फरमा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह विशेष मेहरबानी थाना प्रभारी की ओर से की जा रही है। यह थाना घने जंगलों के बीच स्थित है, जिससे उच्चाधिकारियों की नजर आसानी से यहां नहीं पड़ती और इस व्यवस्था की जानकारी भी नहीं हो पा रही है। यदि कप्तान साहब ऐसे सुदूरवर्ती थानों में भी औचक गणना करवाएं, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






