जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लोकतंत्र पर काला धब्बा है पत्रकार की हत्या, दीपक सिंह सिंह ने जतायी नाराजगी

उपजा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मृतक पत्रकार ने पूर्व में ही पुलिस प्रशासन के समक्ष अपनी जान की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की मांग की थी, मगर किन कारणों से उसे उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई, इस पर भी सरकार को उच्चस्तरीय जांच करने की जरूरत है।
 

 माफिया द्वारा पत्रकार के हत्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग

मृतक के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा राशि दे सरकार

चंदौली जिला के यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने जौनपुर जिले में एक पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या के घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। और मृतक के आश्रित को एक करोड़ मुआवजा राशि प्रदान करे।

दीपक सिंह ने कहा है कि जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली अंतर्गत इमरानगंज बाजार में एक न्यूज पोर्टल में काम करने वाले पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या कर दी गई। सबरहद गांव के रहने वाले पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव एक न्यूज पोर्टल में काम किया करते थे। वे क्षेत्र में गौ-तस्करों और माफियाओं के खिलाफ लागातर खबरें लिखते रहे। जिसकी वजह से गौ-तस्करों और माफियाओं ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

उपजा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मृतक पत्रकार ने पूर्व में ही पुलिस प्रशासन के समक्ष अपनी जान की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की मांग की थी, मगर किन कारणों से उसे उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई, इस पर भी सरकार को उच्चस्तरीय जांच करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना रवैये की वजह से एक पत्रकार की हत्या हुई। जिससे प्रशासन की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगे हैं। श्री सिंह ने यूपी सरकार से मांग की कि मृतक पत्रकार के परिवार को 1 करोड़ रूपए की मुआवजा राशि प्रदान की जाए, साथ ही दोषियों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच के साथ अन्य जिम्मेदार लोगों को भी सजा दी जाए।

इस मौके पर जिला महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, अशोक जायसवाल, घनश्याम पांडेय, अनूप कर्णवाल, गोविंद केशरी, प्रेमशंकर त्रिपाठी, आशाराम यादव, सरदार महेंद्र सिंह, आशुतोष मिश्रा, आरिफ हाशमी, राकेश यादव, बाबर अली, आशीष विद्यार्थी, अरविंद पटवा, अजय राय, फरीदुद्दीन, अजय सिंह राजपूत, न्याज खां, अबुल कैश डब्बल, नवीन राय, विष्णु वर्मा, अखिलेश कुमार, अनिल गुप्ता, उमेश मोदनवाल, अलीम हाशमी, चंद्रशेखर राय, संजय दिनकर आदि अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*