धानापुर विकास मंच CM के सामने रखेगा अपनी दो मांग, मदद न करने वाले नेताओं की करेगा शिकायत
धानापुर विकास मंच
CM के सामने रखेगा अपनी दो मांग
नेताओं की करेगा शिकायत
चंदौली जिले के धानापुर इलाके की जनसमस्याओं के लिए सक्रिय धानापुर विकास मंच की बैठक करके आगे की रणनीति बनायी गयी। शुक्रवार को धानापुर विकास मंच की एक अति आवश्यक बैठक कार्यालय पर धानापुर विकास मंच के महामंत्री वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें बैठक का संचालन विपिन प्रताप रस्तोगी ने किया।
इस बैठक में धानापुर को तहसील बनाने की घोषणा अब तक न होने और नगवा चोचकपुर घाट पर स्थाई पुल के निर्माण में विलंब करने के कारण और अब तक कोई तिथि ना घोषित करने के विरोध स्वरूप उचित रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
आप को बता दें कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के परम पूज्य अघोरेश्वर बाबा कीनाराम स्थल रामगढ़ चंदौली में 5 दिसंबर को आगमन पर उनको एक ज्ञापन देकर धानापुर विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल तहसील निर्माण एवं पुल निर्माण हेतु ध्यान आकृष्ट कराने के लिए उनसे शीघ्र तहसील व पुल स्वीकृत कर निर्माण कराए जाने हेतु अनुरोध करेगा। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं तथाकथित नेताओं के असहयोगात्मक रवैया जैसे तहसील व पुल बनाने में मदद करने की घोषणा करने के बाद भी नकारात्मक रवैया अपनाने व हमेशा तरह तरह के बहाने बनाने की प्रवृत्ति पर उन सभी का विरोध करने की बात भी माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की रूपरेखा बनायी गयी है। सभी लोगों ने एक सुर से इसे मुख्यमंत्री के सामने रखने की बात कही।
इस दौरान बैठक में शैलेश चंद्र यादव, प्रभात सिंह, सतीश मौर्या, अनुज सिंह रघुवंशी, अजीत शर्मा, मोहित राय, संतोष मोदनवाल, अवधेश कुमार, अखिलेश यादव, संतोष मौर्या, दीपक साहू, सत्यम मिश्रा, रामवृक्ष यादव, विवेक कौशल, राधेश्याम कश्यप, धर्मेन्द्र सेठ, संदीप प्रजापति, मंजे पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*