10 मिनट की बातचीत में खत्म हो गया भाजपा नेताओं का धरना, गली की समस्या दूर
10 मिनट की बातचीत
खत्म हो गया भाजपा नेताओं का धरना
गली की समस्या दूर
चंदौली जिले की चकिया स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 मां कालीनगर स्थित नगर पंचायत कार्यालय के समीप पिछले दिनों अतिक्रमण हटाकर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से पार्किंग स्थल बना दिया गया था, इससे यहां पर कालिका धाम कॉलोनी के लोगों के आवागमन के लिए पहले से मौजूद गली बंद हो गयी थी। गली कोपार्किंग स्थल में घेराबंदी किए जाने से नाराज वार्डवासी भाजपा नेता राजकुमार जायसवाल तथा पूर्व सभासद कल्लू चौहान के नेतृत्व में रविवार को धरने पर बैठ गए और उन्होंने नगर प्रशासक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा से गली को चालू रखने की मांग की।
आपको याद होगा कि नगर पंचायत कार्यालय के पास पिछले दिनों नगर प्रशासक की ओर से अतिक्रमण हटाया गया। भूमि को नगर पंचायत ने कब्जे में ले लिया। इस भूमि को पार्किंग स्थल के रूप में चयनित किया गया। भूमि तथा नगर पंचायत कार्यालय के बीच वार्ड नंबर पांच मां काली नगर स्थित कालिका धाम कॉलोनी के लोगों का आवागमन भी वर्षों से यही से हो रहा है। अब इस गली को पार्किंग में घेराबंदी कर बंद कर दिया गया। इससे नाराज होकर रविवार को भाजपा नेता राजकुमार जायसवाल तथा पूर्व सभासद कल्लू चौहान वार्ड वासियों के साथ धरना शुरू कर दिया।
जब इसकी जानकारी नगर प्रशासक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को लोगों ने दी तो उन्होंने धरना दे रहे नेताओं को अपने आवास पर बुलाकर उनके विरोध के बारे में जानकारी ली। वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए उपरोक्त पार्किंग स्थल से पूरब तथा पश्चिम में लोहे की राउंड ब्रेकर लगाकर एक व्यक्ति को आने-जाने की सुविधा बहाल रखने का आश्वासन दिया। इस पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*