जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने धरना देकर दी चेतावनी, 20 मांगों पर अड़े हैं कर्मचारी

चंदौली जिले के डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपनी वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में धरना देते हुए महकमे को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी 20 सूत्रीय मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह बड़ा आंदोलन की तैयारी करेंगे।
 

चंदौली के डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने दिया धरना

20 मांगों पर अड़े हैं कर्मचारी 

चंदौली जिले के डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपनी वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में धरना देते हुए महकमे को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी 20 सूत्रीय मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह बड़ा आंदोलन की तैयारी करेंगे। इस दौरान सारे सदस्यों नें अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। सरकार से शीघ्र मांगों को पूरा करने की मांग की। 


डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सरकार व विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन के लिए विवश होंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी विभाग के अफसरों की होगी।

ये हैं मांगें


धरनारत सदस्यों ने कहा कि फार्मासिस्ट संवर्ग के अराजपत्रित पदों पर वेतनमान को बढ़ाकर 4600 करने, प्रभार भत्ता को 75 रुपये से बढ़ाकर 750 किए जाने, चिकित्सकों के स्थान पपर काम कर रहे फार्मासिस्टों को विधिक मान्यता देने, सीएचओ की न्यूनतम योग्यता के रूप में डिप्लोमा फार्मेसी व बैचलर फार्मेसी को शामिल करने समेत अन्य मांगों को पूरा किया जाए। इसको लेकर पिछले काफी दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। हर बार सरकार आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त करा देती है। 

इस मौके पर मौजूद सभी लोगों कहा कि फार्मासिस्ट पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपना दायित्व निभा रहे हैं। इसके बावजूद जायज मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा। इससे असंतोष गहराता जा रहा है। चेताया कि यदि शीघ्र मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर डाक्टर आरके यादव, शाकिर अली, जोगेंद्र कुमार पाल, मुहम्मद शाहिद, अजीत कुमार, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*