जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सहायक संभागीय परिवहन ऑफिस में परिवर्तन सेवा समिति ने बांटा सैनिटाइजर व मास्क

परिवहन कार्यालय चंदौली में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डॉ दिलीप कुमार गुप्ता को मास्क एवं सैनिटाइजर सौंपा गया । 
 

परिवर्तन सेवा समिति ने बांटा सैनिटाइजर व मास्क

चंदौली जिले में परिवर्तन सेवा समिति के तत्वाधान में वैश्विक महामारी करोना को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन कार्यालय चंदौली में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डॉ दिलीप कुमार गुप्ता को मास्क एवं सैनिटाइजर सौंपा गया । 


इस दौरान दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर एवं मास्क के उपयोग से ही हम इसे फैलने से रोक सकते हैं । इससे बचने के लिए जब भी बाहर निकले तो मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें जब औरों से बात करें तो कम से कम 1 मीटर की दूरी हो हाथ आधा एक घंटा के हरेक अंतराल पर  सैनिटाइजर एवं साबुन से हाथ धोएं। अगर कोरोना वायरस का लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या अपने नजदीकी अस्पताल जाएं। आमतौर पर करोना के लक्षण किसी भी तरह के फ्लू के समान ही हैं।  इसलिए डॉक्टर की सलाह जरूरी है। सिर्फ डॉक्टर ही कोरोनावायरस का टेस्ट कर सकते हैं ।


समिति के संयोजक इंद्रपाल सिंह डिंपल ने बताया कि यह वैश्विक महामारी कोरोना से भारत समेत विश्व भर में मानव जीवन के लिए खतरा बनती जा रही है। हमारी संस्था बढ़ते हुए कोरोना के प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों में मास्क एवं सैनिटाइजर पहुंचाने का कार्य किया जाए । जिससे लोग सुरक्षित रहें। हमारी समिति पिछले करोना काल से ही लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रही है।


 संस्था के संयुक्त सचिव गोकुल अग्रवाल ने बताया कि हमारी समिति ठंड के मद्देनजर लोगों में लगातार कंबल वितरण करने का कार्य कर रही है और कई जगह पर कंबल वितरण हो रहा है।  साथ ही लोगों को दिया जा रहा है और आगे भी हम लोग अपने जनपद में मास्क व सैनिटाइजर की कमी नहीं होने देंगे । जहां आवश्कता होगी वहां समिति के माध्यम से वितरण किया जाएगा।


इस दौरान अश्विन पांडेय,  प्रतीक जोशी, आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*