जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टेलरिंग शॉप योजना के अन्तर्गत 25 महिलाओं में सिलाई मशीन का हुआ वितरण

चंदौली जिले में जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य के द्वारा आज महिलाओं को सिलाई मशीन के साथ  कई किट का वितरण किया गया ।

 

टेलरिंग शॉप योजना

25 महिलाओं में सिलाई मशीन का हुआ वितरण
 


चंदौली जिले में जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य के द्वारा आज महिलाओं को सिलाई मशीन के साथ  कई किट का वितरण किया गया ।


बताते चलें कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, द्वारा संचालित नई टेलरिंग शॉप योजना के अन्तर्गत जनपद चन्दौली में कुल 110 लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिसमें उक्त योजनान्तर्गत धनराशि रू0-20,000.00 की परियोजना स्थापित कराये जाने हेतु स्वयं सहायता समूह की 25 महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरणनागेन्द्र कुमार मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), चन्दौली द्वारा किया गया। 


सिलाई मशीन वितरण के कार्यक्रम के समय सहायक प्रबन्धक, राजेश कुमार तथा सुजय प्रकाश एवं प्रशान्त कुमार सिंह उपस्थित रहें। उक्त योजनान्तर्गत लाभार्थियों को रू0-10,000.00 शासकीय अनुदान तथा शेष धनराशि रू0-10,000.00 ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया गया, जिसकी अदायगी 36 समान किश्तों में लाभार्थियों द्वारा किया जाना है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*