जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्व एड्स दिवस : डॉ अशोक कुमार दूबे ने दिया एड्स से बचाव के कई तरह के टिप्स

चंदौली जिले के चकिया तहसील अंतर्गत बरहुआ गांव में विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को बरहुआ स्थित मृत्युंजय हॉस्पिटल के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अशोक कुमार दुबे ने मरीजों को एड्स के बाबत जानकारी दी । 

 

विश्व एड्स दिवस

डॉ अशोक कुमार दूबे के टिप्स

एड्स से बचाव के कई तरीके 
 

चंदौली जिले के चकिया तहसील अंतर्गत बरहुआ गांव में विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को बरहुआ स्थित मृत्युंजय हॉस्पिटल के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अशोक कुमार दुबे ने मरीजों को एड्स के बाबत जानकारी दी । 


डॉ अशोक कुमार दुबे ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन-साथी के अलावा किसी अन्‍य से यौन संबंध नही रखे। यौन सम्‍पर्क के समय निरोध(कण्‍डोम) का प्रयोग करें। मादक औषधियों के आदि व्‍यक्ति के द्वारा उपयोग में ली गई सिरिंज व सूई का प्रयोग न करें तथा एड्स पीडित महिलाएं गर्भधारण न करें, क्‍योंकि उनसे पैदा होने वाले शिशु को यह रोग लग सकता है।


बता दें कि उन्होंने कहा कि रक्‍त की आवश्‍यकता होने पर अनजान व्‍यक्ति का रक्‍त न लें, और सुरक्षित रक्‍त के लिए एच.आई.वी. जांच किया रक्‍त ही ग्रहण करें। डिस्‍पोजेबल सिरिन्‍ज एवं सूई तथा अन्‍य चिकित्‍सीय उपकरणों का 20 मिनट पानी में उबालकर जीवाणु रहित करके ही उपयोग में ले, तथा दूसरे व्‍यक्ति का प्रयोग में लिया हुआ ब्‍लेड, पत्‍ती काम में ना लें।


डॉ अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आयुर्वेद में एड्स के कई अत्यधिक प्रभावी उपचार हैं। आयुर्वेद की एक शाखा विशेष रूप से विभिन्न जड़ी-बूटियों और आयुर्वेदिक तकनीकों और विधियों के उपयोग के माध्यम से प्रतिरक्षा और जीवन शक्ति में वृद्धि के साथ जुड़ी है। इसमें डीटॉक्सीफिकेशन करने के बाद रोगी की रोग प्रतिरोधक शक्ति में रासायनिक पद्धति द्वारा वृद्धि की जाती है। इससे उपचार में बहुत सहायता मिलती है। इसे रोकने के लिए रोगी को भावनात्मक और नैतिक रूप से प्रोत्साहित करना चाहिए ।


रोगी को पौष्टिक भोजन दिया जाना चाहिए, जो आसानी से पच सके।
रोगी को उपयोगी और रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त रहना चाहिए। 
मसालेदार, तेल और अम्लीय खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। 
इसके अलावा, एड्स रोगियों के लिए च्यवनप्राश, रक्तावर्धक और त्रिफला का सेवन करना लाभदायक है।
तुलसी की पत्तियों और उसके बीज के सेवन से भी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।


  इस दौरान आशिष पाण्डेय, सुड्डु  तिवारी, कंचन, राजेन्द्र, रामभजन, अरविन्द चौबे, सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*