साहब बोले- ऐसे दलालों से रहें सावधान, झूठ बोलकर गरीबों को ठग रहे हैं शातिर
डूडा के माध्यम से बन रहे शहरी इलाकों के आवास
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का क्रियान्वयन
दलाल को कोई पैसा नहीं देने की अपील,
चंदौली जिले में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का क्रियान्वयन जिला नगरीय विकास अभिकरण, डूडा के माध्यम से कराया जा रहा है। लेकिन इसमें कुछ दलाल किस्म के लोग गरीबों को ठगने का काम कर रहे हैं। जो तरह तरह का लालच देकर पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं।
उप जिलाधिकारी व परियोजना अधिकारी डूडा अविनाश कुमार ने आवेदकों व लाभार्थियों से दलालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि इस योजना में सूडा लखनऊ की ओर से सलाहकार व फील्ड स्तरीय तकनीकी स्टाफ के माध्यम से योजना के सफल संचालन के लिए एस्वेंज संस्था को संबद्ध किया गया है।
आपको बता दें कि इस संस्था से जुड़े सभी स्टाफ को पहचान पत्र जारी किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पांच चरणों में जियो टैग करते हुए तीन किश्तों में लाभार्थी को दो लाख पचास हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
उन्होंने कहा कि सभी आवेदकों व लाभार्थियों से अपील किया कि किसी भी व्यक्ति, कार्यकर्ता व दलाल को कोई पैसा नहीं दें। यदि कोई भी जियो टैग करने अथवा आवास की किश्तें भेजवाने के नाम पर किसी प्रकार के धनराशि की मांग करता है तो परियोजना अधिकारी को उनके संपर्क नंबर 9454417067 या सीएलटीसी के संपर्क नंबर 9151999212 पर सूचित करते हुए डूडा कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराएं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*