आय दोगुनी करने का नारा देकर मंहगाई दोगुनी कर रही है भाजपा, किसान, नौजवान हर कोई निराश : इंद्रजीत सरोज
आय दोगुनी करने का नारा
मंहगाई दोगुनी कर रही है भाजपा
नौजवान हर कोई निराश
उन्होंने बताया कि गन्ने का मूल्य पूरे पांच साल में एक पैसा नहीं बढ़ा, बल्कि 12 हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य चीनी मिलों पर बकाया है। दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने एक करोड़ नौकरी छीन ली। जीएसटी, नोटबंदी व लाकडाउन से अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। इस सरकार में गायों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। गायें सड़कों पर भूखे-प्यासे दम तोड़ रहीं हैं। गोशाला के नाम पर लूट हो रही है।
सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि भाजपा के पास हिदू-मुसलमानों के अलावा और कोई एजेंडा नहीं है। उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को 950 रुपये में सिलिंडर मिल रहा है। गरीब घरों की महिलाएं लकड़ी से खाना बनाने को मजबूर हैं। उन्होंने पिछली बार भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने वाले सर्व समाज के लोग उत्पीड़न का शिकार है। इस बार सर्व समाज अखिलेश यादव के साथ है।
वहीं पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एड. ने कहा कि हम अपने दलित समाज के भाइयों से कहना चाहते हैं कि वे अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाएं, तभी बाबा साहब आंबेडकर व डा.राममनोहर लोहिया के सपनों को साकार किया जा सकेगा। बेरोजगारी भत्ता, किसान पेंशन, समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास व छात्रों को लैपटाप अखिलेश सरकार ने दिया। सपा की सरकार बनी तो भाजपा सरकार के कामों की जांच होगी।
इस मौके पर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, विधायक ने प्रभु नारायण यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, बब्बन सिंह चौहान पूनम सोनकर, गार्गी पटेल, संतोष यादव, प्रभुनारायण यादव, मुन्ना भास्कर, अछैबर भारती,अजय भारती, मदन कुमार, रामसहारे यादव, मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*