जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली विभाग भी करता है फर्जीवाड़ा, 2 बल्ब के लिए भेजा 94 हजार का बिजली बिल

सकलडीहा कस्बा की ऊषा पासवान को साल भर में महज दो बल्ब जलाने की सजा 94 हजार के बिल के रूप में मिली है। इसके संशोधन के लिए उपकेंद्र के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
 

साल भर दो बल्ब जलाने की मिली सजा

94 हजार का आया है बिजली बिल

बिजली बिल देख कर गरीब पति-पत्नि की उड़ गई नींद

जानिए कैसे बचेगी उनकी जान

चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा की ऊषा पासवान को साल भर में महज दो बल्ब जलाने की सजा 94 हजार के बिल के रूप में मिली है। इसके संशोधन के लिए उपकेंद्र के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जबकि उन्होंने दो साल पूर्व ही नया कनेक्शन लिया है।


आपको बता दें कि सकलडीहा कस्बा के चंद्रमा पासवान मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। पत्नी ऊषा पासवान के नाम पर आठ अप्रैल 2022 को बिजली का कनेक्शन लिया था। जिससे एक बल्व मड़ई, सात वाट का एलईडी घर में जलता है। उनके पास एक पंखा लगाने भर पैसे भी नही है। जब से बिजली कनेक्शन है तीन चार बार बिजली बिल भी जमा किया है। बीते एक साल से आर्थिक तंगी होने के कारण बिजली बिल जमा नहीं कर सकीं। बीते दिनों बिजली विभाग के कर्मचारी मीटर रीडिंग के बाद 94 हजार 33 रुपये का बिल पकड़ा दिए। तब से ऊषा व पति की नींद उड़ गई है। तीन दिनों से उपकेंद्र का चक्कर काटने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 


आरोप है कि ऐसे कई उपभोक्ता है, जो गलत बिल को लेकर उपकेंद्र के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन बिजली विभाग के लोग मदद की जगह वसूली का जुगाड़ लगा रहे हैं। 

वहीं मामले में एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि उपभोक्ता बिजली बिल व रीडिंग लेकर एक प्रार्थना पत्र देकर गलती सुधारने के लिए बिजली विभाग से अनुरोध कर सकते है। मामले में जांच कराकर सही कराने की पूरी कोशिश की जाएगी। विभाग की गलती होगी तो सुधारा जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*