जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेरूआ लिफ्ट कैनाल में तकनीकी गड़बड़ी से नाराज़ किसान, ठेकेदार को बनाया बंधक

किसानों का कहना था कि बार-बार शिकायतों के बावजूद अधिकारियों और विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। गुस्साए किसानों ने ठेकेदार को रात करीब दो बजे तक बंधक बनाए रखा।
 

रेरूआ लिफ्ट कैनाल में एक सप्ताह से बाधित है पानी आपूर्ति

ठेकेदार को किसानों ने बनाया बंधक

प्रशासन में मचा हड़कंप

रात दो बजे तक चला विरोध प्रदर्शन

एसडीओ ने मौके पर पहुंच कर दिया समस्या समाधान का आश्वासन

चंदौली जिले के बरहनी के रेरूआ चिरईगांव में स्थित लिफ्ट कैनाल में आई तकनीकी खराबी से एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है। इससे परेशान किसानों का सब्र बुधवार रात टूट गया। आक्रोशित किसानों ने कैनाल पर पहुंचकर ठेकेदार को बंधक बना लिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर देर रात नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने में जुट गए।

रातभर बैठाए रखा गया था ठेकेदार
गंभीर गड़बड़ी के चलते कैनाल का पंप सप्ताह भर से बंद था, जिससे क्षेत्र के किसानों को खेतों में धान की रोपाई में भारी दिक्कतें आ रही थीं। किसानों का कहना था कि बार-बार शिकायतों के बावजूद अधिकारियों और विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। गुस्साए किसानों ने ठेकेदार को रात करीब दो बजे तक बंधक बनाए रखा।

प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद बनी सहमति
रातभर चले हंगामे के बाद आखिरकार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को शांत किया। एसडीओ अनिल यादव गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द लिफ्ट कैनाल की तकनीकी खराबी को दूर किया जाएगा।

किसानों ने जताई चेतावनी
किसानों ने प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर दो-तीन दिन में पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो वे भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के बैनर तले मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री और विधायक का पुतला दहन करेंगे।

जल संकट से जूझ रहे खेत, रोपाई पर संकट
क्षेत्र में धान की रोपाई का कार्य चल रहा है, लेकिन सिंचाई के अभाव में खेत सूखे पड़े हैं। किसान दिन-रात मेहनत के बावजूद पानी की किल्लत से बेहाल हैं। उनका कहना है कि यह समय फसल की बुवाई का सबसे अहम समय है और ऐसे में सिंचाई बाधित होने से पूरा कृषि चक्र प्रभावित हो रहा है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी और किसान नेता
ग्रामवासियों और किसानों को समझाने के लिए नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी कंदवा प्रियंका सिंह, लघु डाल विभाग के सहायक अभियंता और अवर अभियंता देर रात कैनाल स्थल पर पहुंचे। इस दौरान किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव, शिव बच्चन सिंह, सुमंत सिंह अन्ना, सारनाथ सिंह, संत विलास सिंह, पारस नाथ विश्वकर्मा समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*