जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

'वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ' कार्यक्रम में जुड़ने का किसानों को मौका, 2 सितंबर को होगा आयोजन

 

चंदौली जिले में कृषि विभाग वैज्ञानिकों से किसानों को बातचीत करने का अवसर प्रदान करने वाला है। आगामी 2 सितंबर को 'वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ' विषयक कार्यक्रम पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए किसान वैज्ञानिकों से जुड़ेंगे। इस बात की सूचना उपनिदेशक कृषि के द्वारा जारी की गई है।

 इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि जनपद के कृषि विभाग से संबंधित सभी कार्यालय, एनआईसी सेंटर, राजकीय कृषि बीज एवं भंडार केंद्र, कृषि रक्षा इकाई, समस्त निजी बीज एवं कीटनाशक विक्रय केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र, एग्रीकल्चर क्लीनिक और एग्री बिजनेस सेंटर, राजकीय कृषि उपकेंद्रों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसमें किसान जुड़कर वैज्ञानिकों से सीधे बातचीत कर सकते हैं।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रचार करने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान 2 सितंबर को इस कार्यक्रम में जुड़कर लाभ उठा सकें। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री भी शामिल होंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*