महिला सिपाही से मारपीट की चर्चा जोरों पर, पुलिस बोली कुछ हुआ ही नहीं
जब मारपीट नहीं हुयी, गाली गलौंच भी नहीं हुयी.. तो क्यों थाने गया मामला
क्यों घंटेभर से ज्यादा हुयी पंचायत
थाने में वीडियो बनाने से भी रोकने की कोशिश
आमतौर पर बेसिक शिक्षा कार्यालय के आसपास फल व सब्जी विक्रेताओं के यहां कई बात छींटाकसी ब महिलाओं के साथ बदतमीजी की चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है। चंदौली कस्बे की पुलिस चौकी के पास फल व अन्य दुकानों के पास कुछ मनचले एक्टिव रहते हैं।
वहीं पर मंगलवार की देर शाम एक महिला कांस्टेबल से एक मनबढ़ किस्म के लड़के ने अभद्रता की। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि मारपीट हुयी है। उस लड़के ने महिला सिपाही का बाल तक खींचा है। इसके बाद पुलिस के लोग दोनों को लेकर कोतवाली गए, जहां पर ताबड़तोड़ फोन धनधनाने लगे। तो मामले को सुलह समझौते से निपटाने की कोशिश होने लगी। वहां पर जब कुछ लोग वीडियो बना रहे थे तो उनको रोकने की कोशिश हुयी।
इस मामले में कहा जा रहा है कि महिला के साथ भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के परिवार के सदस्य ने मारपीट की। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस के सिपाही महिला कांस्टेबल और उसे आरोपी युवक को लेकर चंदौली कोतवाली पहुंच गए, जहां काफी देर तक पंचायत चलती रही। मामले को बढ़ता देख भारतीय जनता पार्टी के लोग फोन करके इस मामले में दबाव बनाना शुरू किए।
वहीं इस मामले पर पुलिस के अधिकारी भी कुछ कहने से बच रहे हैं, जबकि मामला साफ है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के गेट के पास मारपीट के बाद ही महिला पुलिसकर्मी के साथ-साथ उक्त युवक को पकड़ के कोतवाली ले जाया गया था। हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में कार्यवाही होती है या लीपापोती। मामला पुलिस से जुड़ा हुआ होने के बावजूद इस मामले में स्थानीय स्तर पर लीपा पोती करने की कोशिश की जा रही है और भारतीय जनता पार्टी के नेता के रिश्तेदार या परिचित को बचाने की पहल जोर जोर से जारी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*