जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नव दिवसीय कुंडी गायत्री महायज्ञ का आज है पांचवा दिन

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अवरिंद वाटिका में चल रहे नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूजा पूर्णाहुति पांचवे दिन पांच पाली में सम्पन हुआ ।
 
नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूजा पूर्णाहुति

चंदौली जिले में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अवरिंद वाटिका में चल रहे नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूजा पूर्णाहुति पांचवे दिन पांच पाली में सम्पन्न हुआ ।

बताते चले कि इस यज्ञ में गायत्री महामंत्र की दीक्षा दी गयी गायत्री परिवार का विश्वव्यापी अभियान आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी के अन्तर्गरत व्यास पीठ से डॉ सत्यनारायण शास्त्री ने बताया  कि माँ की कोख  वह टकसाल हैं जहां से राम कृष्ण  बुद्ध गांधी भरत चंद्रशेखर भगत शिवाजी राणा जैसे सपूत एवं सीता सावित्री मीरा लक्ष्मीबाई अपाला घोषा अनसुइया गार्गी कैकेयी जैसी वीरांगना एवं विदुषी कन्या को जन्म दिया।

Kundi Gayatri Mahayagya

 पुनः इस धरती पर ईमानदार जिम्मेदार समझदारी बहादुर सपूतो की आवश्यकता है जो भारतीय संस्कृति के ध्वज को पूरे विश्व मे फहरा सके। इस पूरे कार्यक्रम में प्रबुद्ध युवा माताओ बहनो व दूर दराज से नगरवासियो ने भाग लिया ।

Kundi Gayatri Mahayagya


इस मौके पर श्री मति कौशिल्या देवी, चंद्रकला देवी, गायत्री देवी, मंजू देवी, किरन देवी,कुसुम देवी, रजवंती देवी, अखिलेश, प्रियांशु विशाल सचिन, खरपत्तू मौर्य, भरत विश्वकर्मा, रामदुलार मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, डॉ प्रदुम्न, अनिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, रमेश गुप्ता,पूरे कार्यक्रम तक बने रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*