जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फर्जी तरीके से अनुदान लेने वालों की खुली पोल, तीन लोगों पर ऐसे दर्ज हुआ मुकदमा

चंदौली जिले में सरकारी योजनाओं का फर्जी तरीके से लाभ लेने का आरोप सही पाये जाने पर सोमवार को क्षेत्र के अमदहां चरनपुर गांव के तीन लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
 

देख लीजिए अपने नौगढ़ इलाके का हाल

सरकारी पैसा लेने के लिए पति को मारने से परहेज नहीं

बिना बेटी के भी ले लेते हैं शादी अनुदान

चंदौली जिले में सरकारी योजनाओं का फर्जी तरीके से लाभ लेने का आरोप सही पाये जाने पर सोमवार को क्षेत्र के अमदहां चरनपुर गांव के तीन लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटी है। वही मुकदमा दर्ज होते ही क्षेत्र में खलबली मची है।


बताते चलें कि नौगढ़ क्षेत्र के मौजा अमदहां चरनपुर निवासी रामवृक्ष पुत्र सचऊ को जीवित रहते ही उसकी पत्नी को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से लाभान्वित किया गया था। वहीं संगीता पत्नी दिनेश को कोई पुत्री नहीं होने के बावजूद शादी अनुदान योजना का लाभ दिया गया था। इसकी शिकायत बीते माह ब्लाक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में किया गया था। 


जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर तीन अधिकारी मामले की जांच कर रहे थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी राजू प्रसाद मौर्य व ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण के तहरीर पर पुलिस ने रामवृक्ष पुत्र सचऊ व दिनेश पुत्र भोला तथा संगीता पत्नी दिनेश के विरुद्ध धारा 420 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया। 


इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि मुकदमा दर्जकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*