जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विज्ञान को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए कार्यशाला, सभी को मिली रोचक जानकारी

जिले में फोल्ड स्कोप के प्रयोग पर प्रशिक्षण कार्यशाला डेढगावां स्थित चौधरी सेहकू सिंह बालिका इण्टर कालेज में आयोजित की जा रही है।
 

विज्ञान को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए कार्यशाला

सभी को मिली रोचक जानकारी
 

चंदौली जिले में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने में डिपार्टमेन्ट ऑफ बायो टेक्नोलाजी भारत सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उसकी पहल पर जिले में फोल्ड स्कोप के प्रयोग पर प्रशिक्षण कार्यशाला डेढगावां स्थित चौधरी सेहकू सिंह बालिका इण्टर कालेज में आयोजित की जा रही है। दो दिवसीय कार्यशाला में कई जनपदों को शिक्षक व छात्रों ने इसका लाभ उठाया। 

कहा जा रहा है कि कार्यशाला के दूसरे दिनआकांक्षी जनपदों के चंदौली, सोनभद्र, बहराइच, चित्रकूट, बलरामपुर, फतेहपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर जैसे जनपदों के शिक्षकों और चन्दौली के विभिन स्कूलों के छात्रों ने फोल्ड स्कोप को देखकर काफी रोमांचित हुए। इस दौरान सभी लोगों ने कई नई जानकारियों को खास तरीके से समझने व जानने की कोशिश की।

Fold Scope Workshop


डीबीटी के अधिकारी डा. प्रवीन राही, उमा चौधरी, पाण्डिरंजन बायोटेक कन्सोर्टियम इंडिया  लिमिटेड नई दिल्ली की मिस शैली चार्ल्स, मिस आसना प्रकाश, विनोद कुमार,  दयालबाग एजुकेशनल इन्स्टीट्यूट आगरा के प्रो. सीएम मार्कन,  विभागाध्यक्ष भौतिक विभाग के प्रो. संजय सैनी, शैलेन्द्र सिंह, मेजर सिंह, विभागाध्यक्ष आटो मोबाइल डिपार्टमेण्ट, मेजर प्रीतम सिंह के अथक प्रयास से फोल्ड स्कोप के प्रयोग को सीखने के बाद जिले से आए हुए विभिन्न स्कूलों के बच्चे कापी रोमाचिंत हो रहे थे।

 सूक्ष्म जलीय जीवों के साथ साथ पुष्णों के सूक्ष्म कोशिकाओं व सूक्ष्म जलीय वनस्पतियों को देखकर काफी रोमांचित हो रहे थे। 

Fold Scope Workshop

संदीप सरीन, वरिष्ठ सलाहकार डिपार्टमेण्ट ऑफ बायोटेक्नोलोजी भारत सरकार ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा बताया कि भारत सरकार द्वारा विज्ञान आउटरीच और सामाजिक विकास के हिस्से के रुप में शिक्षकों और युवा छात्रों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने लिए गतिविधियों शुरू की गयी हैं। शिक्षा और अनुसंधान के लिए एक उपकरण के रूप में फोल्डस्कोप (एक कम लागत वाला पेपर माइक्रोस्कोप ) लाकर देश के क्षेत्रों में विशेष पहल की जा रही है। 

दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट के डॉ संजय ने बताया कि भारत में विज्ञान की खोज में रुचि रखने वाले वैज्ञानिक शोधकर्ता और जन समूह द्वारा विज्ञान को लोकप्रिय बनाने में उत्साह है। 

Fold Scope Workshop

इस अवसर दयाल शरण, हरिओम तिवारी, डा. देवेन्द्र प्रताप यादव, मृत्युजंय सिंह,  गुरुप्रकाश यादव, राधेश्याम यादव, रमायन यादव, अमन यादव, उषा यादव, गीता यादव, प्रेम प्रकाश पप्पू, मधुबाला, बबिता, गीता, छबिनाथ, भूरे लाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*