युवा संघर्ष मोर्चा की पहल : गरीबो के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद जांच अभियान
युवा संघर्ष मोर्चा की पहल
गरीबो के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद जांच अभियान
चंदौली जिले के सकलडीहा के धरहरा में युवा संघर्ष मोर्चा व वैष्णवी महिला सेवा शक्ति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडे एडवोकेट एवं वैष्णवी महिला शक्ति सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लीना भारद्वाज द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क जांच व अभियान चलाया गया।
युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडे एडवोकेट ने बताया कि रणछोड़ दास चैरिटेबल ट्रस्ट वह वैष्णवी महिला शक्ति सेवा ट्रस्ट के द्वारा गरीब मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन हो रहा है। जिसके तत्वाधान में आज ग्राम सभा धरहरा में क्षेत्र में जांच व ऑपरेशन के लिए सैकड़ों लोगों को रवाना किया गया।
इसमें गरीब लोगों का निशुल्क ऑपरेशन मोतियाबिंद का हुआ । समाज के लिए एक अच्छी पहल है और जरूरतमंदों की आवश्यकता को देखते हुए इस तरह के कदम उठाया जा रहा है ।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रुद्र पाठक, विमलेश पाठक, संजय पांडेय, उपेंद्र पांडेय, राकेश पांडेय, ईश्वर चंद्र पांडेय, माधव पांडेय, पिंटू पांडेय, शिवानंद पांडेय, मुन्ना राजभर, अरविंद पांडेय, मोनू पांडेय, विक्की पांडेय आदि लोग थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*