जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेत्र शिविर के दौरान बोले अंजनी सिंह- नर सेवा ही असली नारायण सेवा

जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में महेशी गाँव में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मरीजों के नेत्र परीक्षण के साथ साथ अन्य तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की गयीं।
 

जारी है अंजनी सिंह के द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन

मिल रही मरीजों की आंखों को रोशनी, दे रहे आशीर्वाद
 

चंदौली जिले के जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में महेशी गाँव में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मरीजों के नेत्र परीक्षण के साथ साथ अन्य तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की गयीं। 

अंजनी सिंह का मानना है कि नर सेवा नारायण सेवा के समान होता है। कैंप में रमरेपुर, महेशी, छित्तनपुर, आवाजापुर, मिर्जापुर, जीयनपुर, श्रीकांतपुर, कादिराबाद, टेढ़ीया सहित कई अन्य गाँवों के मरीजों ने अपनी जाँच कराकर स्वास्थ्य लाभ लेने की कोशिश की। इस कैंप के माध्यम से लोगों को नेत्र समस्याओं हेतु निदान को लेकर परामर्श भी दिया गया। साथ ही साथ रक्त शर्करा (शुगर) की भी जाँच किया गया। सैकड़ों मरीजों ने कैंप का लाभ उठाया, जिसमें से मोहन राम,  चनरा देवी, भगवानी देवी, मनजीरा देवी, बरसाती देवी, तिलकधारी, उदय नारायण सिंह, मालती, मातादीन, भागवंती देवी सहित दो दर्जन मरीजों को ऑपरेशन के लिए आनंद नेत्रालय भेजा गया।

 

Free Eye Camp by Anjani Singh

साथ ही बीते कैंप के माध्यम से ऑपरेशन कराए हुए कुल सत्तर लोगों के आंख की जाँच भी की गई, जिसमें सभी मरीजों की आँख सही पाई गई हैं और सभी ने पुनः रोशनी लौटने पर अंजनी सिंह को खूब आशीर्वाद दिया। साथ ही हॉस्पिटल एवं डॉक्टर को भी धन्यवाद दिया।

 

Free Eye Camp by Anjani Singh

इस अवसर पर राजकुमार सिंह, पूर्व प्रधान रवी सिंह, काजू मिश्रा, बबलू यादव, जयप्रकाश सिंह, सुंदर बिंद, पटवारी बिंद आदि साथ में मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*