चंदौली जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज विनय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज विभांशु सुधीर द्वारा 31 अगस्त को वाराणसी जिले के जिला कारागार में फ्री लीगल एड कराने के संदर्भ में एक शिविर का आयोजन करके कैदियों को जानकारी दी गई।
इस दौरान सचिव महोदय द्वारा कैदियों को फ्री लीगल एड के बारे में बताया गया तथा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जो भी विचाराधीन बंदी फ्री लीगल एड की सहायता लेना चाहते हैं, उनकी सूची जेल अधीक्षक वाराणसी अपने कार्यालय से 1 सप्ताह के भीतर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली को भेज दें।
इसके अलावा सचिव के द्वारा जेल की पाकशाला और बैरकों का भी निरीक्षण किया गया, जहां की स्थिति काफी संतोषजनक रही। इस दौरान बैरकों में साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने के बारे में बताया गया।
सचिव के द्वारा लोगों से अपील की गई कि वह कोरोना गाइड लाइन्स का पालन करते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। यह सबके स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। इस कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक एके सक्सेना तथा डिप्टी जेलर एके सिन्हा भी जिला कारागार में मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*