जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

25 सितंबर को मनाया जाएगा गरीब कल्याण दिवस, ब्लाक पर मिलेंगी ये सुविधाएं

 

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 25 सितंबर, 2021 को सुबह 9 बजे से समस्त विकास खंडों में गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया जाएगा। गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार, आयोजन स्थल पर योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 

कहा जा रहा है कि प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से जन आरोग्य मेले का आयोजन, आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण, (कोविड टीकाकरण के साथ अन्य टीकाकरण) इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा परीक्षण, कृषि यंत्रों का वितरण, किसान पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन किसानों का खाता या आधार नंबर गलत अंकन है, उसे सही करना, पूर्ति विभाग द्वारा उज्जवला योजना-2 के  अंतर्गत गैस कनेक्शन दिए जाने की व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण, सोशल सेक्टर अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा वृद्धावस्था, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन, सामूहिक/व्यक्तिगत विवाह, कन्या सुमंगला योजना, कृत्रिम अंग का वितरण, दुकान निर्माण व अन्य योजनाओं की प्रदर्शनी, सभी प्रकार के ऋण वितरण योजना के बारे में  सभी विभागों द्वारा योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी।  
    

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गरीब कल्याण दिवस में अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आम जनमानस को आमंत्रित भी की जाए। 

प्रदर्शनी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मास्क का प्रयोग सभी के द्वारा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*