जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कस्बे की दलित बस्ती में हुआ भारी जलजमाव, राह चलना भी मुश्किल

 

चंदौली जिले में पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते इलिया कस्बा के दलित बस्ती जाने वाले मार्ग पर भारी जल जमा हो गया है। जिससे कस्बेवासियों को आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


  वहीं  इलिया कस्बा के दलित बस्ती के लोगों का आरोप है कि गली में पक्का निर्माण कराए जाने के बाद पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया, जिससे बारिश होते ही गलियों में भारी जलजमाव हो जाता है। जल जमाव होने की स्थिति में घरों से निकलना मुश्किल बड़ा कार्य होता है। वही संचारी रोगों के फैलने का खतरा भी बराबर बना रहता है।

 
बता दें कि बस्ती के श्याम बिहारी राम,महेंद्र राम,कैलाश राम, अर्जुन राम, पंचम राम, परमहंस, अशोक कुमार,जितेंद्र कुमार,सुक्खू आदि का कहना है कि बस्ती से सटा हुआ पोखरा है। जो बारिश के दिनों में लबालब भर कर ओवरफ्लो हो जाया करता है। ऐसी स्थिति में पोखरे का पानी बस्ती तक आ जाने से गलियों के साथ-साथ लोगों के घरों में भी घुसने लगता है।


इसके बावजूद जल निकासी की समस्या को लेकर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। नहीं तो नाली का निर्माण ही किया गया। जिससे बस्ती के लोग काफी परेशानियों का सामना करने को विवश हो रहे हैं। इन लोगों ने तहसील प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते गलियों में उत्पन्न जलजमाव की समस्या के निराकरण का मांग नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*