जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

IG वाराणसी ने किया मतदेय स्थलों/बूथों का निरीक्षण, बैठक कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

सत्य नारायण पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण के साथ मतदेय स्थलों/बूथों/सी0पी0एम0एफ0 व अन्य बलों के ठहरने वाले स्थलों का निरीक्षण किया गया ।

 

IG वाराणसी ने किया मतदेय स्थलों/बूथों का निरीक्षण

बैठक कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
 

चंदौली जिले में आज सत्य नारायण पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदेय स्थलों/बूथों/सी0पी0एम0एफ0 व अन्य बलों के ठहरने वाले स्थलों (पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलीलपुर मुगलसराय, जयपुरिया स्कूल डांडी मुगलसराय, पं0 हरीश मिश्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चन्दौली) सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए।

IG Varanasi inspects


इस भ्रमण व निरीक्षण के पश्चात जनपद के समस्त राजपत्रित एवं अन्य सम्बंधित पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में बैठक कर चुनाव के तैयारियों का जायजा लेते हुए बाकी की तैयारियों को समय से पूर्ण कराने एवं चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी व्यवधान के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

IG Varanasi inspects


इस बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक सदर/आप0, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी चुनाव कार्यालय आदि मौजूद रहें।

IG Varanasi inspects

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*