जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस - देश के विकास में युवाओं का योगदान

 

चंदौली सहित पूरे दुनिया भर में हर साल 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस मनाया जाता है। 


इसी अवसर पर चंदौली जिले मे अमर ज्योति सेवा केंद्र द्वारा अलग-अलग गांवों में विभिन्न मुद्दों पर युवाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक ,आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर और वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी से कैसे निजात पाएं, टीकाकरण जैसी मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया ।

international youth day


इस दौरान युवाओं ने संकल्प लिया कि अपने समाज व राष्ट्र के निर्माण में  एक सकारात्मक सोच के साथ आगे आएंगे। युवाओं ने चर्चा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वर्तमान में अपने अपने समुदाय में लोगों को कोरोना टीकाकरण हेतु जागरूक भी करेंगे। इसके साथ ही कई जगहों पर किशोरियों ने जुलूस निकालकर किशोरी सशक्तीकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। 

international youth day


इस मौके पर कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार, सुपरवाइजर संध्या यादव, समूह सखी चिंतामणि तथा अन्य ग्रामीण वासियों ने भाग लिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*