जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उपजा के बैनर तले चकिया में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 19 दिसंबर को जुटेंगे देशभर के चर्चित कवि

चंदौली जिले के चकिया में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) तहसील इकाई चकिया के तत्वावधान में उप जिलाधिकारी आवास परिसर में आगामी 19 दिसंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
 

चकिया में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

19 दिसंबर को जुटेंगे देशभर के चर्चित कवि

चंदौली जिले के चकिया में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) तहसील इकाई चकिया के तत्वावधान में उप जिलाधिकारी आवास परिसर में आगामी 19 दिसंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में देशभर के जाने-माने कवि भाग ले रहे हैं।


बता दें कि उपजा की ओर से चकिया तहसील इकाई द्वारा उप जिलाधिकारी आवास परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन पिछले वर्षों में होता रहा है। मगर कोरोनावायरस के चलते पिछले वर्ष सम्मेलन का आयोजन नहीं हो पाया था जिसके कारण अबकी साल भी सम्मेलन काफी देर से आयोजित करना पड़ा।

 Kavi Sammelan in Chakia


इस संबंध में तहसील महामंत्री वैभव मिश्रा ने बताया कि अबकी बार कवि सम्मेलन 19 दिसंबर को दोपहर 12‌ बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलेगा। कवि सम्मेलन में जाने-माने कवि अशोक सुंदरानी मध्य प्रदेश, लखनऊ के वीररस कवि प्रख्यात मिश्रा, बाराबंकी के हास्य कवि प्रमोद पंकज, बहराइच के विकास बौरवल, हैदरगढ़ के दुष्यंत कुमार ओज, हरदोई के हास्य कवि अजीत शुक्ला, हरदोई की ही गीतकार कवित्री व्याख्या मिश्रा, सीतापुर की कवि सोनी मिश्रा, प्रतापगढ़ की प्रीति पांडेय, मनोज मधुर सहित कई प्रख्यात कवि भाग लेंगे।


कवि सम्मेलन में जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, जिला महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, महामंत्री वैभव मिश्रा, संरक्षक शीतला प्रसाद राय, कार्यक्रम संयोजक प्रेम शंकर त्रिपाठी, सहसंयोजक मोहन पांडेय, कार्यक्रम व्यवस्थापक विजय विश्वकर्मा तथा स्वागत समिति में अशोक द्विवेदी, गोविंद केशरी, लोकेश पाण्ड़ेय, अजय जायसवाल, दीप नारायण यादव, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, राकेश द्विवेदी, चन्द्रशेखर यादव, विकास चंद्र पांडेय, योगेंद्र कुमार, धर्मेंद्र जायसवाल, आमित द्विवेदी, अनुराग जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल सहित समस्त पदाधिकारी तथा सदस्यगण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*