जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब इस गांव के कोटदार के खिलाफ होगी कार्रवाई, गांव के लोगों में दिखा आक्रोश

चहनियां विकास खंड के नौदर गांव के कोटेदार पर तानाशाही और कार्डधारकों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए नाराज ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को तहसील पर प्रदर्शन करते हुए कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
 

नौदर गांव के कोटेदार पर कार्डधारकों से दुर्व्यवहार का आरोप

ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

जांच कर कार्रवाई करने की मांग


चंदौली जिले के चहनियां विकास खंड के नौदर गांव के कोटेदार पर तानाशाही और कार्डधारकों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए नाराज ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को तहसील पर प्रदर्शन करते हुए कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उपजिलाधिकारी को दिए शिकायत पत्र में कोटेदार के कारनामों की जानकारी देते हुए उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है। 

  ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार कार्डधारकों से अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन देने में टालमटोल करता है। पिछले दो माह से गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए हैं। नाराज ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर जुलूस के रूप में पहुंचे और कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही विभागीय अधिकारियों की मौन साधे रहने पर नाराजगी जताते हुए जांच की मांग की। 

अंत में एसडीएम अजय मिश्रा को पत्रक देकर कोटेदार के खिलाफ जांच कराकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की और उसकी जगह किसी और को कोटा देने की बात कही गयी। गांव वाले अपने कोटेदार की मनमानी हरकत से परेशान हैं और उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।

इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में फुलवासी, लक्ष्मण प्रजापति, जुग्गन, आशीष सोनकर, कन्हैया राजभर, आरिफ, अमन, संदीप शर्मा, कौशिल्या, औरंगजेब, शाहिद खां, नाजिमा बेगम, उर्मिला, जीया, रामचंद्र, विमला शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*