चंदौली में एडमिशन के नाम पर वसूली का मनोज सिंह W करेंगे विरोध, फोन करके करें शिकायत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज पर हो रही छात्रों से अवैध वसूली के मामले पर सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक ने नेशनल स्कूल के वास्तविक फीस लेने के लिए विवश कर दिया है और मौके पर पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक ने कोरोना के समय में अतिरिक्त फीस लेने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य को लिखित जवाब देने का निर्देश दिया। छात्रों से ली गयी अतिरिक्त फीस छात्रों को वापस करने का भी दिया निर्देश दिया।
इसके बाद मनोज सिंह डब्लू ने कहा है कि इस महामारी में कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां पर अतिरिक्त शुल्क लिए जा रहे हैं। उन विद्यालयों के अध्यापकों और छात्रों द्वारा आवाज उठाई जानी चाहिए। साथ ही साथ यह कहा है कि अगर कोई ना कोई सुने तो मुझे अवगत कराएं। उन विद्यालयों के छात्रों के साथ भी इंसाफ किया जाएगा।
जिले के DIOS के अनुसार बोर्ड शुल्क ₹501 तथा विद्यालय शुल्क मिलाकर हाई स्कूल के छात्रों से 689 और इंटर के छात्रों से ₹789 ही लिया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त ली गई शुल्क अवैधानिक है। बकाया पैसे तत्काल छात्रों को वापस करने की कार्यवाही करनी चाहिए।
आपको बताते चलें कि सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में छात्रों से इस महामारी के दौर में जबरन की जा रही अवैध वसूल का अभिभावकों द्वारा पूर्व सैयदाराजा विधायक से की गई शिकायत की गई थी कि विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों से अधिक शुल्क लिया जा रहा है तथा प्रवेश शुल्क के नाम पर ₹100 का प्रवेश फॉर्म दिया जा रहा है। तो वहां पर उन्होंने धावा बोला था और सारी पोल खोल दी थी।
इस संबंध में सैयदराजा पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह “डब्लू” ने बताया कि यह सरकार व अधिकारियों की मिलीभगत का ही नतीजा है, जिसके कारण गरीब छात्रों से पैसे की वसूली की जा रही थी जोकि सरासर गलत है। इसी के कारण जब इस मामले की बात उठाई गई तो जिला विद्यालय निरीक्षक व प्रधानाचार्य ने मिलकर प्रवेश फार्म निशुल्क वितरित करने तथा अतिरिक्त लिए गए स्कूल को पुनः वापस करने की बात कही है। जहां कहीं भी ऐसा हो रहा होगा वह वहां जाकर आवाज उठाएंगे।
आप इसके लिए उनके फोन नंबर 09453949494 पर फोन कर सकते हैं। हर तरह के शोषण में वह आम लोगों के साथ खड़े होने की बात कह रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*