जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बहेरी में मनोज सिंह ने लगाई जन चौपाल, कुछ इस अंदाज में अपने लिए मांगा लोगों का समर्थन

चंदौली जिले के सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने रविवार को बहेरी गांव में जन चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने अपने विधायक के पांच साल के कामकाज को गिनाया।
 

बहेरी में मनोज सिंह ने लगाई जन चौपाल

कुछ इस अंदाज में अपने लिए मांगा लोगों का समर्थन  

चंदौली जिले के सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने रविवार को बहेरी गांव में जन चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने अपने विधायक के पांच साल के कामकाज को गिनाया। कहा कि सरकार के सबका साथ, सबका विश्वास का स्लोगन मात्र छलावा है। यह साथ सबका चाहती है, लेकिन विकास पूंजीपतियों व चुनिंदा लोगों का करती है।

 इस सरकार ने यदि पांच साल में कोई काम किया होता तो आज उन्हें अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए समाज को बांटने की जरूरत नहीं पड़ती। आज चुनाव सिर पर है तो जनता में भ्रम फैलाने के लिए फिर से मंच सजे हैं और झूठे वादे व इरादों का दौर चल निकला है। 

उन्होंने कहा कि यह वही भाजपा सरकार है जिसने सैयदराजा विधानसभा की जनता मेडिकल कालेज छिनने का काम किया। सरकार माधोपुर में यदि मेडिकल कालेज के अधूरे कामकाज को आगे बढ़ाती तो आज यह कालेज पूरा का पूरा अस्तित्व में आ गया होता, लेकिन इसे छिनकर मीरजापुर जनपद को देने का काम भाजपा सरकार ने किया। नतीजा चुनावी साल में उन्हें मेडिकल कालेज का शिलान्यस करना पड़ रहा।

कहा कि मैंने पांच साल के अपने कार्यकाल में दस पावर हाउस बनाने का काम किया है। पम्प कैनालों की क्षमता वृद्धि कराने के साथ ही नए कैनाल स्थापित कराए। शिक्षा व्यवस्था व चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाकर समाजवादी सरकार के विकास के आयाम को आगे बढ़ाया, जिसका सीधा लाभ सैयदराजा की जनता को हुआ। यदि आज भाजपा सरकार ने काम किया होता तो विकास का जो पहिया है वह रुकने की बजाय आगे बढ़ता।

कहा कि बड़े कामों को कराने में बहुत से छोटे काम कराने से रह गया। पहले कुछ गलतियां हुईं हैं लेकिन आपका बेटा हूं और यहीं जीवन पूरा करूंगा और अंतिम सांस तक आप सभी के बीच रहकर सेवा-सत्कार करने का काम करूंगा। कहा कि विकास कार्य करने के लिए जनता से आत्मिय लगाव होना चाहिए। यह तभी संभवन है जब जनप्रतिनिधि जनता के बीच का हो।

इस अवसर पर अंजनी सिंह, रामजन्म यादव, अवधेश राय, जय सिंह, पूर्व प्रधान रामा प्रसाद, जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह, गणेश गुप्ता, सोनू सिंह, गुड्डू सिंह, द्वारिका खरवार, लल्लन बिन्द, मदन गोपाल शर्मा, अजीत खरवार, दिलीप कुमार, महमूद अली ,आतिफ खान, दया यादव, छोटे लाल यादव आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*