जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहीद की शहादत को नमन करना हम सबके लिए गौरव का पल है - अम्बरीष

चंदौली जिले के मारूफपुर स्थित बाबा कीनाराम मठ रामशाला परिसर में गुरूवार को शहीद चन्दन राय का चौथा शहादत दिवस सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया। 

 

बाबा कीनाराम मठ रामशाला परिसर

शहीद चन्दन राय का चौथा शहादत दिवस


चंदौली जिले के मारूफपुर स्थित बाबा कीनाराम मठ रामशाला परिसर में गुरूवार को शहीद चन्दन राय का चौथा शहादत दिवस सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया। 


इस दौरान ग्राम प्रधान नदेसर शिवकुमार यादव उर्फ फकीर के नेतृत्व में शहीद के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्पाजंली अर्पित किया गया।
   

 martyrdom day

इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अम्बरीष सिंह भोला ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पूंछ मेंढर सेक्टर में आर आर 37 बटालियन में बतौर सिगनल मैन चन्दन राय की 2018 को हुयी शहादत हम सब के लिए गौरव का विषय है। उनकी शहादत के मान सम्मान में किसी प्रकार की कोताही नही किया जायेगा। वहीं आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर मारूफपुर के प्रधानाध्यापक दुर्गेश पांडेय ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि चन्दन की शहादत देश के मान सम्मान के लिए है इसलिए हम सबको मिलकर इस गौरव को कायम रखने की जरूरत है। त्रिदेव शरण शास्त्री ने लोगों से जातिगत दलगत भावना से ऊपर उठकर शहीद के सम्मान के लिए एकजुट रहने पर बल दिया। 

 martyrdom day


इस दौरान मुख्य रूप से मोहित राय, मनीष यादव फौजी, मनोज पांडेय, शैलेष यादव, बुल्लू यादव, बिकास गोलू यादव, संदीप यादव, विजय जायसवाल, अजय राय, बिकास निषाद, सुभाष चंद्र यादव, नन्दलाल यादव, मनीष यादव, राधेश्याम यादव सन्तोष खरवार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*