24 दिसंबर को होगा मेगा रोजगार मेले का आयोजन, आप भी उठाए लाभ
24 दिसंबर को होगा मेगा रोजगार मेले का आयोजन
आप भी उठाए लाभ
चंदौली जिले में मिशन रोजगार के तहत राजकीय आइटीआइ रेवसा में 24 दिसंबर को मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा । यह मेला आइटीआइ, जिला उद्योग केंद्र व सेवायोजन कार्यालय की ओर से कराया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने दी।
इस संबंध में जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने कहा मेले में देश की नामचीन कंपनियां प्रतिभाग कर अभ्यथियों की चयन प्रक्रिया पूरी करेंगी। इसमें प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआइसी डाट इन पर अपना पंजीयन कराना होगा। अभ्यर्थी अपने शैक्षिक मूल अंक पत्र, प्रमाण पत्र, बायोडाटा व चार पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ सुबह आयोजन स्थल पर पहुंचें।
उन्होंने कहा कि हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा और आइटीआइ के सभी ट्रेडों में उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*