MLA प्रभु नारायण सिंह यादव अपने पुत्र के साथ मिलकर बाढ़ से पीड़ित परिवारों की कर रहे मदद
चंदौली जिले में पिछले दिनों गंगा के बढ़ते जलस्तर वह भारी बारिश के कारण गंगा किनारे गांव में आई बाढ़ से लोगों के जन जीवन के साथ घर गिरस्ती तबाह हो गई लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई सहयोग मुहैया नहीं कराया गया। जिसके लिए सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव व इनके पुत्र प्रभात यादव ने एक कदम आगे बढ़ाकर बाढ़ से पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
आप को बता दें कि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव लगातार कई दिनों से बाढ़ प्रभावित गंगा किनारे गांव का दौरा कर इससे तबाह हुए परिवार का बकायदा लिस्ट बनाने के बाद उनमें राशन सहित पशुओं के चारा रहने की व्यवस्था आदि कराने का काम कर रहे हैं।
इन्होंने बताया कि गंगा के तट पर बसे गांव के लोगों की पीड़ा प्रतिवर्ष यही रहती है। यही नहीं गंगा के कटान से बहुत से लोगों के घर और खेत गंगा में समा चुके हैं। इसके बावजूद शासन प्रशासन द्वारा कोई सहयोग मुहैया नहीं कराया जा रहा है। लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा का प्रत्येक कार्यकर्ता बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद पीड़ित परिवारों की मदद करने का काम कर रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*