किसानों की समस्या के समाधान को हमेशा तैयार है भाजपा की सरकार : सुशील सिंह
किसानों की समस्या के समाधान को तैयार है BJP की सरकार
किसानों के खातों में देते है 6000 रुपए प्रति साल
चंदौली जिले के किसानों के कार्यक्रम में बोलते हुए सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने कहा कि मोदी व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हमेशा तत्पर है। चाहे धान खरीद रही हो या खाद बीज किसानों को सुलभता से उपलब्ध हो जाती है। किसानों के दुख दर्द को समझ कर सरकार में एक योजना चलाई जिसका नाम किसान सम्मान निधि रखें और किसानों के खातों में 6000 रुपए प्रति साल देने का काम सरकार कर रही है।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को पिपरी गांव में दुखहरन नाथ मंदिर पर आयोजित ग्राम किसान चौपाल के दौरान कहा कि सरकार किसानों के हित को सर्वोपरि मानती है। यदि किसान खुशहाल है तो देश व प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर रहेगा। किसानों के लिए सरकार ने तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं को लाने का काम किया है। किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि योजना शामिल है।
आज जनपद के किसान काला चावल की खेती कर देश व विदेश में अपना परचम लहरा रहे है। किसानों के मान सम्मान के लिए मैं सदैव तैयार हूँ। वहीं कहा कि आप लोग धैर्य रखिएगा सबका धान खरीदा जाएगा। धान खरीद 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 70 कुंतल प्रति हेक्टेयर खरीद के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया हूं। जल्द ही इस पर कार्य होगा।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रमेश राय, वरिष्ठ नेता राजेश सिंह, परमानन्द सिंह, मनोज उपाध्याय, अजीत सिंह, अशोक सिंह, हरीश सिंह, जयप्रकाश उपाध्याय, संतोष बिन्द, संजय उपाध्याय, बंधु राम, इंदल सिंह बाबा, मृत्युंजय सिंह दीपू, रेखा राय, निधि खरवार, ज्योति राजभर आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लल्लन राजभर व संचालन विनोद सिंह ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*