माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यक्रम में गरजे लाल बिहारी यादव- शिक्षकों की समस्या और मानदेय पर फेल है सरकार
माध्यमिक शिक्षक संघ
कार्यक्रम में गरजे लाल बिहारी यादव
शिक्षकों की समस्या और मानदेय पर फेल है सरकार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्त विहिन गुट) की ओर से जिला सम्मेलन का आयोजन नागेपुर स्थित राधा कृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि लाल बिहारी यादव विधान परिषद सदस्य वित्त विहिन शिक्षकों की समस्या और मानदेय पर विचार प्रकट किया। इस मौके पर सपा के विधायक पूर्व सांसद सहित अन्य नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि लालबिहारी यादव विधान परिषद सदस्य ने कहा कि भाजपा सरकार में इच्छा शक्ति की कमी है। आज जो वित्त विहिन शिक्षक देश की अंधकार को दूर कर शिक्षा की रोशनी दे रहा है। भाजपा सरकार में शिक्षकों की उपेक्षा की जा रही है। वही स्नातक शिक्षक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को सौ दिन का काम का भुगतान किया जाता है। लेकिन जो बारह महीना बच्चों को शिक्षित करने का काम करती है। उन्हें पांच साल में एक रूपया भी नहीं दिया गया।
वहीं पूर्व सांसद रामकिशुन यादव और विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनी तो वित्त विहिन शिक्षक, शिक्षा मित्र, आगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्या का समाधान करते हुए मानदेय शुरू कराया जायेगा। वही पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू और सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। शिक्षकों का पेंशन बंद कर दिया। जबकि सपा सरकार में शिक्षकों को 62 साल की नौकरी की सौगात दिया था।
इस मौके पर हरिदास यादव, दिनेश यादव, जगमेन्द्र यादव, संतेाष यादव, नफीस अहमद, भीमसेन, डा. जेपी, डा. विष्णु वर्नवाल, चन्द्रशेखर, रामअशीष, रूप नारायण पटेल, जयन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*