जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्टेशन पर बंदरों से मुक्ति दिलाने की मांग, ऐसी होती है परेशानी

 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पहले तो बंदर स्टेशन पर ही उत्पात मचाते व यात्रियों को परेशान करते थे लेकिन अब ट्रेनों में घुसकर यात्रा करने लगे हैं। इसके लिए लोगों ने बंदरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपील की है।

आपको याद होगा कि इसी महीने 15 सितंबर को सियालदह अजमेर एक्सप्रेस में बंदर घुस गया और पीडीडीयू जंक्शन से सासाराम तक की यात्रा की थी। ट्रेन में डेढ़ घंटे तक यात्री भयभीत रहे। पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर बंदरों से उत्पात से यात्री परेशान हैं। 

Monkey Railway Station Concept Photo


अगर आप स्टेशन पर जाते होंगे तो देखते होंगे कि यहां प्लेटफार्म, सीढ़ियों और छतों पर बंदर धमाचौकड़ी मचाते रहते हैं। भूखे बंदर खाने की लालच में यात्रियों पर झपट्टा मार समान छीन लेते हैं। वर्तमान में सैकड़ों की संख्या में बंदर रेलवे स्टेशन पर धमाचौकड़ी मचाते रहे हैं।  

लोगों ने रेल प्रशासन से वन विभाग के साथ मिलकर बंदरों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की है और बंदरों को स्टेशन परिसर से दूर कराने के लिए कहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*