जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चहनिया में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में प्रभुनारायण व अमित का दिखा जलवा

चंदौली जिले के चहनिया विकास खण्ड में बुधवार को सांसद खेल स्पर्धा खण्डवारी देवी इण्टर कालेज के खेल मैदान मे आयोजित की गयी
 

चहनिया में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा

प्रभुनारायण व अमित का दिखा जलवा
 

चंदौली जिले के चहनिया विकास खण्ड में बुधवार को सांसद खेल स्पर्धा खण्डवारी देवी इण्टर कालेज के खेल मैदान मे आयोजित की गयी, जिसमें खिलाड़ियों ने अलग अलग खेलों में अपने-अपने हुनर दिखाये। बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख चहनिया अरूण जायसवाल ने खेल स्पर्धा  का शुभारंभ माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण करने के बाद खेल झण्डोत्तोलन का कार्य करते हुए किया गया। 


इस दौरान आयोजित खेलकूद में 100 मीटर दौड़ में प्रभुनारायण प्रथम व अमित द्वीतीय स्थान पर रहे। 200 मी दौड़ में भी प्रभुनारायण व अमित ने अपना जलवा कायम रखा। वहीं 800 मीटर पुरूष वर्ग की दौड में रोहित प्रथम व राहुल दूसरे स्थान पर रहे। वहां आयोजित बॉलीवाल प्रतियोगिता में विजेता सोनहुला, उप विजेता कैथी गांव की टीम रही। अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।

इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल ने कहा खेल हमारे समाज का आइना है, जो हमारे अन्दर के प्रतिस्पर्धा को जगाता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में सूर्यमुनि तिवारी भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। 


इस मौके पर खण्डवारी देवी महाविद्यालय के चैयरमैन राजेन्द्र प्रताप सिंह, योगेन्द्र मिश्रा, संकठा प्रसाद, आशीष रघुवंशी, सेक्रेटरी हवलदार यादव, धर्मेन्द्र सिंह, नित्यानंद सिंह, आनन्द यादव, प्रधान प्रतिनिधि सतीश गुप्ता, सहित कई सफाई कर्मी उपस्थित रहे। खेल आयोजन खण्ड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र त्रिपाठी की देखरेख में हुआ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*