जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वर्ल्ड क्लास का दावा, लेकिन बारिश में टपकती है DDU जंक्शन की छत

यात्री हाल हो अथवा प्लेटफॉर्म, यहां सफाई की व्यवस्था बेहतर कुछ बेहतर हुई है। यात्रियों के बैठने के लिए भी जगह बनाई गई है। पीडीडीयू जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद भी की जा रही है। इसके लिए स्टेशन का चयन स्टेशन रोडेवलपमेंट के लिए किया जा चुका है।
 

DDU जंक्शन पर बारिश ने खोल दी व्यवस्थाओं की पोल

यात्री हाल-लिफ्ट, फुट ओवरब्रिज और रैंप से प्लेटफॉर्म तक टपक रही हैं छतें

बारिश होते ही प्लेटफॉर्म 2, 3 और 7 पर यात्रियों को भीगना पड़ा

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में हावड़ा-दिल्ली रूट पर अति व्यस्त पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार का दावा किया जाता है, लेकिन बारिश होते ही यहां की छत टपकने लगती हैं। तेज बारिश होने पर यात्री हाल, लिफ्ट के रास्ते के अलावा फुट ओवरब्रिज से प्लेटफॉर्म पर जाने वाले रैंप पर भी यात्री भीग जाते हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आपको बता दें कि पीडीडीयू जंक्शन पर रोजाना 30 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। यहां से रोजाना 175 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं। पीडीडीयू रेल मंडल मुख्यालय का स्टेशन होने के कारण यहां यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का दावा किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में यहां सुविधाओं में बढ़ोतरी भी हुई है।

यात्री हाल हो अथवा प्लेटफॉर्म, यहां सफाई की व्यवस्था बेहतर कुछ बेहतर हुई है। यात्रियों के बैठने के लिए भी जगह बनाई गई है। पीडीडीयू जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद भी की जा रही है। इसके लिए स्टेशन का चयन स्टेशन रोडेवलपमेंट के लिए किया जा चुका है।

इसके तहत स्टेशन भवन को तोड़कर नए सिरे से वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाना है। इसके लिए लगातार निरीक्षण और डिजाइन तैयार करने का क्रम चल रहा है। उधर, रीडेवलपमेंट के प्रस्ताव के कारण स्टेशन पर मरम्मत आदि कार्य नहीं हो पा रहे हैं। वर्तमान में यह स्थिति है कि बारिश होते ही छतों से पानी टपकने लगता है।

बुधवार की सुबह बारिश हुई। बारिश होते ही प्लेटफॉर्म संख्या तीन के पोल संख्या 673/109 के पास, प्लेटफॉर्म संख्या दो पर क्रू सेल के समीप पोल के पास छत न होने के कारण यात्रियों को दिक्कत हुई। फुट ओवरब्रिज से प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर जाने के लिए बने रैंप पर भी छत टपकती रही। प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए लिफ्ट के पास, फुट ओवरब्रिज से प्लेटफॉर्म संख्या सात पर जाने के लिए रैंप के पास छत टपकने से यात्री परेशान हुए।

इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया यात्री सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। मानसून के पहले ही तैयारी की गई है। यदि कहीं छत टपकते हुई दिखी तो उसकी मरम्मत कराई जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*