जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

BJP विधायक को जब खुद देना पड़ा अपना परिचय, राह चलती महिला ने पहचानने से किया इनकार!

जब जनता अपने प्रतिनिधि को ही न पहचाने तो स्थिति दिलचस्प हो जाती है। चंदौली में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। सड़क उद्घाटन की खुशी में मिठाई बांट रहे विधायक जी को जब एक महिला ने नहीं पहचाना, तो उन्हें खुद अपना परिचय देना पड़ा।
 

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल का दिलचस्प वाकया

बबुरी धरौली मार्ग का 34 लाख में निर्माण

राह चलते लोगों को बांटी गई मिठाई

विधायक ने खुद बताया अपना नाम और पद

स्थानीय जनता के हाथों कराया सड़क लोकार्पण

चंदौली जिले से एक बेहद दिलचस्प और मानवीय संवेदनाओं से भरी खबर सामने आई है। अक्सर राजनीति में बड़े नेताओं के साथ समर्थकों का भारी हुजूम और सुरक्षा का तामझाम देखने को मिलता है, लेकिन मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल के साथ जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया। एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ऐसी स्थिति बन गई कि विधायक जी को खुद सामने आकर अपना परिचय देना पड़ा, क्योंकि राह चलती एक महिला उन्हें पहचान नहीं पा रही थी।

34 लाख की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण
मामला मुगलसराय विधानसभा के बबुरी धरौली मार्ग का है। काफी समय से स्थानीय लोग इस खराब सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे। जनभावनाओं को देखते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने इस सड़क का निर्माण कार्य प्राथमिकता पर कराया। रविवार को इस नवनिर्मित मार्ग का लोकार्पण किया गया, जिसकी कुल लागत लगभग 34 लाख 69 हजार रुपये बताई जा रही है। विधायक ने इस मौके पर किसी भव्य तामझाम के बजाय स्थानीय जनता को ही 'देवतुल्य' मानते हुए उनके हाथों से उद्घाटन कराया।

Mughalsarai MLA Ramesh Jaiswal news  Chandauli BJP MLA road inauguration  Baburi Dharauli road construction cost
बबुरी धरौली मार्ग का लोकार्पण करने के बाद फोटो खिंचवाते विधायक जी

मिठाई बांटते समय उलझन में पड़ी महिला
सड़क के लोकार्पण के बाद और शिलापट्ट के पास फोटो खिंचवाने के पश्चात विधायक रमेश जायसवाल ने अपनी खुशी साझा करने का अनोखा तरीका निकाला। उन्होंने सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को मिठाई के डिब्बे बांटना शुरू किया। इसी दौरान वहां से मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक पति-पत्नी गुजरे। विधायक ने जब उन्हें रोककर मिठाई का डिब्बा थमाया, तो महिला के चेहरे पर अविश्वास और आश्चर्य के भाव थे। महिला यह समझ ही नहीं पा रही थी कि आखिर यह अनजान व्यक्ति उन्हें बीच रास्ते में मिठाई क्यों दे रहा है।

  जब चंदौली के विधायक को खुद देना पड़ा अपना परिचय, पहचान का संकट.. क्लिक करके देखें विधायक जी का पूरा वीडियो

"मैं हूँ आपका विधायक": परिचय देने की आई नौबत
महिला की उलझन को देखते हुए रमेश जायसवाल ने बिना किसी हिचकिचाहट के मुस्कुराते हुए अपना परिचय दिया। उन्होंने महिला को बताया कि वह इस क्षेत्र के विधायक हैं और उनका नाम रमेश जायसवाल है। उन्होंने आगे कहा कि वह क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए समर्पित हैं और आज इस नई सड़क के बनने की खुशी में वह जनता का मुंह मीठा करा रहे हैं। विधायक की इस सादगी और सीधे संवाद को देखकर वहां मौजूद लोग भी चर्चा करने लगे कि कभी-कभी जनप्रतिनिधियों को भी जमीन पर उतरकर खुद को जनता से जोड़ना पड़ता है।

 Chandauli BJP MLA road inauguration  Baburi Dharauli road construction cost
बबुरी धरौली मार्ग का लोकार्पण करने के दौरान फोटो खिंचवाते विधायक जी

सोशल मीडिया पर साझा की खुशी
विधायक ने इस पूरे घटनाक्रम और लोकार्पण की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा किया है। उन्होंने लिखा कि जनता इस सड़क के निर्माण से बेहद संतुष्ट दिखी क्योंकि यह उनकी पुरानी मांग थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भले ही शिलापट्ट पर उनका नाम लिखा हो, लेकिन असली श्रेय क्षेत्र की जनता को जाता है जिनके हाथों से उन्होंने इस कार्य का श्रीगणेश कराया। यह घटना अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*