जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में हुई रोगियों की जांच, मौके पर बनाया गया गोल्डन कार्ड

चंदौली जिले के ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सा टीम ने 1078 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की।
 

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में हुई रोगियों की जांच

मौके पर बनाया गया गोल्डन कार्ड

चंदौली जिले के ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सा टीम ने 1078 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्हें उचित परामर्श व नि:शुल्क दवाएं भी दी गईं। चिकित्सकों ने सेहत को स्वस्थ रखने के लिए सर्दी के मौसम में खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी। गंभीर रोगों से ग्रसित तीन रोगियों को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। 


बताते चलें कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र की 21 व शहरी इलाके के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मेला लगाया गया। चिकित्सकों ने 388 पुरुष, 511 महिलाएं और 179 बच्चों के सेहत की जांच की। रक्तचाप, शुगर, बच्चों में बुखार, डायरिया, निमोनिया की रोकथाम, बचाव व उपचार की जानकारी, पूर्ण टीकाकरण परामर्श व सेवाएं, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श दिया गया। टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग की जांचकर निःशुल्क दवाएं दी गईं। मेले में 478 लोगों कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई। आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड बनाया गया। 


इलिया प्रतिनिधि के अनुसार: कस्बा व कटवामाफी में रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 110 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डाक्टर मनीष कुमार, डाक्टर कांति त्रिपाठी उमाशंकर मिश्र, राघवेंद्र, सरोज मौर्या, इंद्रावती देवी, आरती देवी आदि उपस्थित थीं। 

Mukhyamantri arogya mela


शिकारगंज प्रतिनिधि के अनुसार: मुड़हुआ दक्षिणी व रामपुर पीएचसी में रविवार को आरोग्य मेला आयोजित हुआ। इसमें 69 रोगियों का पंजीकरण किया गया। रामपुर में रक्त जांच की सुविधा नहीं होने रोगियों को परेशानी उठानी पड़ी। डाक्टर अवनीश सिंह, डाक्टर वंदना सिंह, डाक्टर विनोद गुप्ता, नवीना टिर्की, ओमप्रकाश तिवारी आदि ने योगदान किया।


नौगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार: क्षेत्र के अमदहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मेले में 88 रोगियों की सेहत जांची गई। टीम ने 21 लोगों का वैक्सीनेशन किया। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अवधेश पटेल, डाक्टर गंगाराम, डाक्टर सुनील, पूनम, नीरज, दिग्विजय आदि रहे। 


धानापुर प्रतिनिधि के अनुसार : क्षेत्र के जीयनपुर व हिगुतरगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सकों ने 94 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए गए। चिकित्सकों ने गर्भावस्था, प्रसव काल में जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल की जानकारी दी। जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, पीएम वंदना मातृत्व योजना, संस्थागत प्रसव, जन्म पंजीकरण, नवजात शिशु के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही योजनाओं से भी अवगत कराया। 

बरहनी प्रतिनिधि के अनुसार: ओयरचक, पई व सैयदराजा पीएचसी में मेले का आयोजन कर रोगियों की जांच की गई।


इस संबंध में सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि बदलते मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में लोग आ रहे हैं। ऐसे में सेहत को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। लोग खान-पान में ठंडे तासीर वाले खाद्य पदार्थों से परहेज करें। मच्छरों से खुद का बचाव करें, ताकि मलेरिया, डेंगू बीमारी से सुरक्षा हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*