अवैध संबंधों में अब अधिक हो रही हैं हत्याएं, इस साल की 7 हत्याओं में 4 का कारण यही
अवैध संबंधों की शिकायत का आंकड़ा बढ़ा
अब तक के मर्डर में आधे से अधिक का कारण अनैतिक संबंध
जानिए कहां पर किसने की हत्या
आपको बता दें कि पुलिस विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में पिछले साल विभिन्न थानों में हत्या के 7 मुकदमे दर्ज हुए थे। चंदौली, सैयदराजा, चकरघट्टा, शहाबगंज, अलीनगर और बबुरी थाने में एक एक हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें चंदौली कोतवाली क्षेत्र में हुई हत्या की वजह अवैध संबंध बनी थी।
बताते चलें कि वहीं, इस साल अप्रैल तक हत्या के सात मुकदमें दर्ज हुए हैं। इनमें से चार मामलों की वजह अवैध बताई गई है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के गोपालापुर में अप्रैल में पति ने अपनी पत्नी की हत्या भांजे से अवैध संबंध के कारण की थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति फारुख को गिरफ्तार कर लिया था। शिकारगंज क्षेत्र के बलिया खुर्द निवासी 21 वर्षीय सूरज चौहान का शव भोका बंधी के पास चिलहरा पहाड़ पर मिला था। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक की हत्या गांव के रामकिशुन यादव व विकास यादव ने की थी। पुलिस के अनुसार सूरज चौहान विकास की भाभी को फोन कर अश्लील बातें करता था। वहीं, रामकिशुन का जहां विवाह तय हुआ था, उस लड़की को भी सूरज फोन करता था।
बोले मनोवैज्ञानिक और चिकित्सक
इस संबंध में जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डॉ. नितेश ने कहा कि आधुनिकता के दौरान में आपसी रिश्तों में लगाव कम हुआ है और नैतिक मूल्यों में गिरावट आई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एल्डट कंटेट परोसे जाने से अवैध संबंधों के मामले अधिक आ रहे है। ऐसे में मामलों का अंत अक्सर हत्या जैसी घटनाओं से होता है। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि आधुनिक युग में आपसी रिश्तों में लगाव कम हुआ है यही कारण ही ऑनर किलिंग के मामले बढ़ रहे हैं।
आधुनिक युग में लोग स्वार्थी हो गए हैं। रिश्तों को अहमियत नहीं दे रहे है। आपसी मनमुटाव में प्राणघातक कदम उठा ले रहे है।
इस संबंध में चंदौली जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि चंदौली में जनवरी से जब तक सात हत्याएं हुई हैं। इनमें से चार हत्याओं का कारण अवशनाई सामने आया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*