जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अबकी बार जमकर बढ़े हैं मतदाता, नए वोटरों ने किए हैं वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आवेदन

सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान के दौरान 28 दिन में 50 हजार से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन आए हैं।
 

अबकी बार जमकर बढ़े हैं मतदाता

नए वोटरों ने किया हैं नाम जोड़ने का आवेदन
 

चंदौली जिले में नए मतदाता बनने में कई इलाकों में युवा मतदाता अच्छी खासी रुचि दिखा रहे हैं, तभी तो सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान के दौरान 28 दिन में 50 हजार से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन आए हैं। 30 नवंबर तक सूची पुनरीक्षण अभियान चलेगा।

चंदौली जिले में हुए विधानसभा चुनाव 2017 में 20 लाख की आबादी वाले जिले में 14 लाख से अधिक मतदाता थे। इस बार लगभग 15 लाख मतदाता चार विधानसभा में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

 

एक नवंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। बीएलओ को घर-घर जाकर 18 वर्ष उम्र पूरी कर चुके, छूटे हुए लोगों के नाम सूची में जोड़ने, मृतकों और शिफ्टेड के नाम काटने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान चार विशेष तिथियों पर बीएलओ ने बूथों पर उपस्थित रहकर लोगों से आवेदन प्राप्त किए।

 28 दिनों में लगभग 50 हजार लोगों ने बीएलओ के जरिए फार्म भरकर सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया। इसमें 6191 ऐसे हैं, जिनकी आयु 18 से 19 साल के बीच है। इसी प्रकार 9741 महिलाओं ने आवेदन कर मतदाता बनने के लिए दावेदारी की। 18 दिव्यांगजन ने भी सूबे की सरकार चुनने को मतदाता बनने के लिए आवेदन किया। तकरीबन आठ हजार लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

 वहीं मृतकों, शिफ्टेड और दोहरे नामों को काटने के लिए 4500 आवेदन आए। 521 लोगों ने नाम-पता व मतदाता सूची में अपना रिकार्ड संशोधित कराने के लिए प्रारूप आठ के तहत आवेदन किया। 

जिले में 1533 बीएलओ व 183 सुपरवाइजर


 
जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए 1533 बीएलओ व 183 सुपरवाइजर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जेंडर रेसियो 848 व ईपी रेसियो 61.49 फीसद है। इस बार विधान सभा चुनाव में 1700 से अधिक बूथ बनाए जाएंगे।

अबकी बार जमकर बढ़े हैं मतदाता

नए वोटरों ने किए हैं वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आवेदन 30 नवंबर तक सूची पुनरीक्षण अभियान,  28 दिनों में लगभग 50 हजार आए आवेदन है 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*