जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने जिला अस्पताल में काला फीता लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

चंदौली जिले के जिला अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर तैनात बी पी ए के कर्मचारियों द्वारा काला फीता लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया । 

 
फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने किया विरोध प्रदर्शन
 

चंदौली जिले के जिला अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर तैनात बी पी ए के कर्मचारियों द्वारा काला फीता लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया । 


बताते चलें कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिला अस्पताल में तैनात कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान काला फीता लगाकर अपनी मांग पूर्ण कराने के लिए विरोध प्रदर्शन आज भी जारी रखा । 


इस दौरान कर्मचारियों ने एलान किया कि यदि सरकार द्वारा एसोसिएशन की मांग पूर्ण नहीं की गई तो कल से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार भी एसोसिएशन के लोगों द्वारा किया जाएगा  ।


वही इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम फार्मासिस्ट से विभाग द्वारा पूरा कार्य कराया जाता है लेकिन हमारी मांगों को पूर्ण करने में सरकार व विभाग द्वारा किसी प्रकार सहयोग नहीं प्रदान किया जाता है जिसके कारण अब हम सभी लोग अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक ऐसे ही विरोध जारी रहेगा।

अगर आपके विवाह में हो रही है देरी तो जरूर पढ़े यह खबर, जानिए कारण और उसे दूर करने के उपाय

जानिए विवाह में दूल्हा-दुल्हन को क्यों लगाई जाती है हल्दी

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*