जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CRPF फोर्स के ठहरने वाली जगहों पर पुलिस ने किया दौरा, खामियों को सुधारने के निर्देश

शहाबगंज इलाके में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामबीर सिंह ने सोमवार को विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बाहर से आने वाले फोर्स को रुकने वाले स्थानों का निरीक्षण किया
 

चकिया विधानसभा के इन जगहों पर रुकेगी CRPF की फोर्स

पुलिस ने इन व्यवस्थाओं पर दिया है जोर

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामबीर सिंह ने सोमवार को विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बाहर से आने वाले फोर्स को रुकने वाले स्थानों का निरीक्षण किया और वहां मौजूद सेवाओं व सुविधाओं का जायजा लिया। 

Police Officers Spot Checking

कहा जा रहा है कि अधिकारियों ने सेंट जार्ज स्कूल, गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धनवन्ती राम बदन इण्टर कालेज, गांधी स्मारक इण्टर कालेज, योगेश्वरनाथ महाविद्यालय, डा० राम मनोहर लोहिया शिक्षण संस्थान, रामजी महादेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर पहुंचे। यहां पर शौचालय और स्नानागार की कमी देख सभी स्थानों पर 15-15 शौचालय स्नानागार बनाने का निर्देश दिया। वहीं बिजली पानी के साथ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने को कहा। 

Police Officers Spot Checking

इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार कास्टेबल मिथिलेश कुमार, शब्बीर अहमद उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*