जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

परिवर्तन सेवा समिति ने गरीब बेटी की कराई शादी, गृहस्थी का समान देकर हुयी बिटिया की विदाई

साथ ही यह भी कहा कि हमारी समिति का उद्देश्य है असहाय एवं गरीबों की सेवा करना और समिति इस पर निरंतर कार्य कर रही है। जहां भी हम लोगों को सूचना प्राप्त होती है कि किसी को बीमारी हैं व इलाज में सक्षम नही हैं तो वहां भी समिति खड़ी रहती है।
 

बिना बाप की बेटी की शादी में मदद

परिवर्तन सेवा समिति की पहल पर हुयी शादी

सारे साजो सामान देकर बिटिया की गयी विदाई

चंदौली जिले के परिवर्तन सेवा समिति की पहल पर स्थानीय लोगों के सहयोग से एक बिटिया का विवाह कराया गया, जिसमें गृहस्थी का साजो सामान देकर बिटिया की विदाई भी की गयी। साथ ही इस कार्य में सहयोग करने वालों का धन्यवाद दिया।

 इस दौरान समिति के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि किसी भी बिटिया का विवाह करना बहुत ही पुण्य का कार्य होता है। जब मुझे संस्था के सचिव गोकुल अग्रवाल के द्वारा यह सूचना दी गयी कि  दुलहीपुर की एक बच्ची की शादी करानी है। उसके पिता नहीं है तथा उसकी मां घर में बर्तन मांजकर अपना जीवन यापन करती है। तब समिति ने यह निर्णय लिया कि उस बिटिया की शादी धूमधाम से कराई जाएगी और हम सभी से जितना होगा उतना खर्च करेंगे। तभी समिति की पहल पर स्थानीय निवासियों ने भी सहयोग किया और शादी धूमधाम से वेद व्यास मंदिर प्रांगण में संपन्न हुयी। 

Poor family Girl Marraige

साथ ही यह भी कहा कि हमारी समिति का उद्देश्य है असहाय एवं गरीबों की सेवा करना और समिति इस पर निरंतर कार्य कर रही है। जहां भी हम लोगों को सूचना प्राप्त होती है कि किसी को बीमारी हैं व इलाज में सक्षम नही हैं तो वहां भी समिति खड़ी रहती है। किसी बच्ची की शादी करानी हो वहां भी समिति बढ़-चढ़कर सहयोग करती है। इसके साथ साथ समाज से जुड़े सरोकारों पर भी समिति हमेशा आगे रही है और निरंतर इसी तरह लोगों की भलाई के लिए हम  लोग कार्य करते रहेंगे।

Poor family Girl Marraige
 संस्था के संयोजक इंद्रपाल सिंह डिंपल ने कहा कि हम सब जाति-धर्म से परे होकर कार्य करते हैं तथा समिति का गठन भी समाज की भलाई के लिए किया गया है। जैसे सर्दी के मौसम में गरीबों में कंबल वितरण करना, प्रमुख त्योहारों को असहायों के बीच मनाना तथा हर वर्ष कम से कम 11 बेटियों के विवाह में सहयोग करना, कपड़ा बैंक के माध्यम से लोगो के मध्य कपड़ा वितरण करना..संस्था का प्रमुख काम है।

इस मौके पर समिति के सहसंयोजक दिलीप जायसवाल, सचिव गोकुल अग्रवाल, चंद्र प्रकाश शर्मा , विनोद प्रधान दुलहीपुर, शैलेन्द्र प्रजापति, आशीष लक्ष्य, अभिषेक जायसवाल मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*