जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हाइटेक हो रहा डाक विभाग, 9 से 16 अक्टूबर तक मनाया जाएगा डाक सप्ताह

चंदौली जिले में समय के साथ-साथ डाक विभाग भी हाइटेक हो रहा है। बैंकों की तरह डाक विभाग के एटीएम भी संचालित हो रहे हैं। कस्बा स्थित उप डाक घर में शनिवार को विश्व डाक दिवस मनाया गया। 

 

चंदौली जिले में समय के साथ-साथ डाक विभाग भी हाइटेक हो रहा है। बैंकों की तरह डाक विभाग के एटीएम भी संचालित हो रहे हैं। कस्बा स्थित उप डाक घर में शनिवार को विश्व डाक दिवस मनाया गया। 


आप को बता दें कि नौ अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होने वाले सप्ताह दिवस में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूली बच्चों को डाक की कार्यविधि दिखाई जाएगी। साथ ही विद्यालयों में प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। 


इस सम्बंध में उप डाक पाल प्रभाकर सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को डाक विभाग के बारे में जानकारी देना, उन्हें जागरूक करना एवं डाकघरों के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि लोगों को डाक विभाग की जानकारी देना एवं डाक विभाग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नौ अक्टूबर से डाक सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सप्ताह दिवस के अंतर्गत  9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस,11 अक्टूबर को बैंकिंग दिवस,12 अक्टूबर को पीएलआई दिवस,13 अक्टूबर को डाक टिकट दिवस,14 अक्टूबर को व्यवसाय विकास दिवस,व 18 अक्टूबर को मेल दिवस मनाया जाएगा। 


इस अवसर पर मुन्नी देवी, अर्पित जायसवाल, बेचू,राकेश सिंह, गोपाल शरण सिंह, महेन्द्र पप्पू श्रीवास्तव सहित आदि  लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*